तीन दिन पहले नहर में कार समेत गिरा युवक लापता, दोस्त पर केस दर्ज

15 जनवरी को यहां से गुजरती सरहिद फीडर में गिरी एक ब्रेजा कार को शनिवार पुलिस ने एनडीआरएफ टीम से मदद से बाहर निकाल लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 06:55 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:08 AM (IST)
तीन दिन पहले नहर में कार समेत गिरा युवक लापता, दोस्त पर केस दर्ज
तीन दिन पहले नहर में कार समेत गिरा युवक लापता, दोस्त पर केस दर्ज

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

15 जनवरी को यहां से गुजरती सरहिद फीडर में गिरी एक ब्रेजा कार को शनिवार पुलिस ने एनडीआरएफ टीम से मदद से बाहर निकाल लिया लेकिन कार से गिरे डोगर बस्ती निवासी युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। कार से कुछ कीमती सामान भी गायब है और उसमें से नशीली दवाएं व सीरिज इत्यादि बरामद हुई है।

लापता युवक की मां ने आरोप लगाया कि उसके बेटे महिदर सेठी को उसका एक दोस्त जान से मारने की नीयत से अपने साथ ले गया था। इसके आधार पर पुलिस ने कार के मालिक पार्क एवेन्यू निवासी

पीता नामक युवक के खिलाफ केस दर्ज करजांच शुरू कर दी है।

15 जनवरी को एक ब्रेजा कार रहस्यमय तरीके से सरहिद फीडर में गिर गई थी। बताया जा रहा है कि उक्त कार में डोगर बस्ती निवासी महिदर सेठी नामक युवक सवार था। पुलिस प्रशासन द्वारा नहर में कार को तलाशा जा रहा था। शनिवार को एनडीआरएफ व रोपड़ से बुलाए गोताखोरों की मदद से कार को नहर से

निकाल लिया गया लेकिन कार से गिरे युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

महिदर सेठी के चचेरे भाई गगनदीप ने बताया कि उसके भाई को पीता नामक युवक घर से बुलाकर ले गया था। जब वह रात को घर नहीं लौटा तो सुबह पीता के घर गए तो वह महिदर के उसके साथ होने की बात से मुकर गया। शक होने पर उन्होंने पुलिस के पास शिकायत दी तो उसने कार के नहर में गिरने का खुलासा किया। इनसेट

युवक की तलाश जारी

थाना कोतवाली के प्रभारी एसआइ राजबीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने नहर से कार बरामद कर ली है और लापता युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की बारीकि से पड़ताल कर रही है।

chat bot
आपका साथी