नंद के आनंद भयो व जय कन्हैया लाल की से गूंजा स्कूल

जागरण संवाददाता, कोटकपूरा स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में शिनवार को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 04:45 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 06:08 PM (IST)
नंद के आनंद भयो व जय कन्हैया लाल की से गूंजा स्कूल
नंद के आनंद भयो व जय कन्हैया लाल की से गूंजा स्कूल

जागरण संवाददाता, कोटकपूरा

स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में शिनवार को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सभ्याचारक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रधानगी मंडल में स्कूल ¨प्रसिपल संजीन कुमार, कोआर्डिनेटर रजनी शर्मा व हरिन्द्र कौर शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा स्वागती गीत गाकर की गई। इसके पश्चात पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों की तरफ से श्री कृष्ण भजन पालकियां, चौथी कक्षा की तरफ से डांस कोरियोग्राफी और तीसरी कक्षा की तरफ से भजन, गीत और डांस की खूबसूरत पेशकारी की गई। पांचवी कक्षा की छात्रा स्तुति की तरफ से कृष्ण जन्माष्टमी के संबंघ में विचार रखे गए। इस मौके पर स्कूल को बड़ी मनमोहक झांकियों के साथ सजाया गया। तीसरी से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थी राधा कृष्ण, गोपियां, कंस, वासुदेव, देवकी और मीरा आदि की वेशभूषा में बड़े प्यारे लग रहे थे। पांचवी कक्षा के ही विद्यार्थियों की तरफ से पेश भजन और डांस ने सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कृष्ण रासलीला और मटकी फोड़ने की झांकी ने माहौल को पूरा भक्तिमय बनाया। स्कूल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयघोष से गूंज उठा। मंच का संचालन स्कूल अध्यापिका वनिता कटारिया और पांचवी जमात की छात्राओं दीया, सुखमन, आस्था और रिपन ने किया। कार्यक्रम के अंत में ¨प्रसिपल संजीव कुमार ने बेहतरीन प्रस्तुति के लिए समूह स्टाफ और बच्चों को बधाई दी। उन्होंने बच्चों को श्री कृष्ण जी के जीवन बारे जानकारी दी और गीता के श्लोकों में से उपदेश देते हुए बच्चों को सत्य के रास्ते चलने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी