करनदीप, जसप्रीत, नीरजा व सवजोत को मेरिट में मिला स्थान

गुरू गो¨बद ¨सह सट्डी सर्किल कोटकपूरा क्षेत्र द्वारा विद्यार्थियों की सर्वपक्षीय शख्सीयत विकास के मद्देनजर बीती 24 अगस्त 201

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 05:32 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 05:32 PM (IST)
करनदीप, जसप्रीत, नीरजा व सवजोत को मेरिट में मिला स्थान
करनदीप, जसप्रीत, नीरजा व सवजोत को मेरिट में मिला स्थान

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा

गुरु गो¨बद ¨सह स्ट्डी सर्किल कोटकपूरा क्षेत्र की ओर से विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के मद्देनजर 24 अगस्त को नैतिक शिक्षा स्कूल परीक्षा का आयोजन किया गया था जोकि तीन वर्गों में करवाई गई। इस परीक्षा में स्थानीय ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल के छठी से दसवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया व स्कूल के चार विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान हासिल किया।

मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गुरु गो¨बद ¨सह स्टडी सर्किल द्वारा आयोजित अंतर स्कूल युवक मेले में सम्मानित किया गया। स्कूल ¨प्रसिपल राकेश शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में स्कूल के करनदीप ¨सह पुत्र जस¨वदर ¨सह, जसप्रीत कौर पुत्री कुलदीप ¨सह, नीरजा कौशल पुत्री जस¨वदर कुमार और सवजोत ¨सह पुत्र सिकंदर ¨सह ने मैरिट सूची में स्थान हासिल करके अपना, स्कूल, अध्यापकों व माता-पिता का नाम रोशन किया।

स्कूल चेयरमैन प्रकाश चंद शर्मा ने मैरिट सूची में स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों व उनको सख्त मेहनत करवाने वाले अध्यापकों को बधाई दी और आगे से ओर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर अध्यापिका नवप्रीत शर्मा, अध्यापक प्रदीप कुमार, अनीता सियाल व सुखवीर ¨सह आदि के अलावा स्कूल के समूह स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी