19 व 22 सितंबर को ड्राई-डे घोषित

राज्य चुनाव कमिशन पंजाब चंड़ीगढ़ के एक पत्र के माध्यम से जारी आदेशों के मुताबिक जिला मैजिस्ट्रेट कम चुनाव अधिकारी राजीव पराशर द्वारा जिला परिषद व पंजाब समिति चुनावों के लिए मतदान वाले दिन 19 सितंबर व मतदान की गिणती वाले दिन 22 सितंबर को समुचे जिले में ड्राई-डे घोषित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 05:10 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 05:10 PM (IST)
19 व 22 सितंबर को ड्राई-डे घोषित
19 व 22 सितंबर को ड्राई-डे घोषित

संवाद सहयोगी, फरदीकोट

राज्य चुनाव आयोग चंड़ीगढ़ के एक पत्र के माध्यम से जारी आदेशों के मुताबिक जिला मजिस्ट्रेट कम चुनाव अधिकारी राजीव पराशर द्वारा जिला परिषद व पंजाब समिति चुनावों के लिए मतदान वाले दिन 19 सितंबर व मतदान की गिनती वाले दिन 22 सितंबर को जिले में ड्राई-डे घोषित किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने मतदान व गिणती वाले दिन जिला फरीदकोट में शराब के ठेके (देसी व अंग्रेजी) जोकि जिले के आबकारी सर्किल फरीदकोट, कोटकपूरा व जैतो में आते हैं, वाले दिन जिले में धारा 144 के अंतर्गत ड्राई-डे घोषित किया है। इन दोनों दिनों में किसी भी व्यक्ति द्वारा शराब स्टोर करने व बेचने पर पूरे रूप में पाबंदी लगाई है। यह आदेश जिले के होटलों, रेस्ट्रोरेंटों, क्लबों व शराब के अहातों समेत जहां शराब बेचने व पीने की कानूनी इजाजत है, पर पूर्ण रूप में लागू होंगे।

chat bot
आपका साथी