हादसे के बाद बस चालक ने कार सवारों को पीटा

जागरण संवाददाता, फरीदकोट थाना सदर के गांव मचाली कलां के पास वीरवार देर शाम पीआरटीस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Aug 2018 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 05:03 PM (IST)
हादसे के बाद बस चालक ने कार सवारों को पीटा
हादसे के बाद बस चालक ने कार सवारों को पीटा

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

थाना सदर के गांव मचाली कलां के पास वीरवार देर शाम पीआरटीसी बस व कार में टक्कर हो गई जिसमें कार सवार दो व्यक्तियों को गंभीर चोटें भी लगी। कार सवारों के रोष जताने पर पीआरटीसी बस के चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार सवारों की पिटाई कर डाली। इस मामले में पुलिस ने पीआरटीसी बस के चालक व गांव औलख निवासी हर¨जदर ¨सह व उसके 3-4 साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में गांव भाणा निवासी इकबाल ¨सह ने बताया कि वह अपने साथ गांव भाग ¨सह वाला निवासी गुरजंट ¨सह के साथ वरना कार में मुक्तसर से वाया सादिक होकर फरीदकोट आ रहा था। रास्ते में गांव मचाकी कलां के पास एक पीआरटीसी ने बस ने उसे टक्कर मार दी जिसके चलते कार में सवार गुरजंट ¨सह को काफी चोटें लगी जबकि इकबाल ¨सह को मामूली चोटें लगी। साथ ही कार का भी काफी नुकसान हो गया। इकबाल ¨सह ने मौके पर फरीदकोट से अपने साथियों दीपक शर्मा व गोल्डी वर्मा को मौके पर बुलाया जबकि पीआरटीसी बस के चालक हर¨जदर ¨सह ने भी अपने साथी मौके पर बुला लिए। इस दौरान बस चालक व उनके साथियों ने इकबाल ¨सह वगैहा की पिटाई की और जान से मारने की धमकियां देने लगे।

सूचना के मुताबिक उक्त बस में गांव मचाकी कलां के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 40 विद्यार्थी सवार थे जोकि साइंस सिटी का टूर कर लौटे थे। घटना के समय चालक ने बस को स्कूल की तरफ मोड़ था और दूसरी तरफ से आ रही कार के साथ टक्कर हो गई।

chat bot
आपका साथी