सरकारी बैंकों की हड़ताल से 20 करोड़ का लेनदेन प्रभावित

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कन्फडरेशन के आहवान पर बैंक अधिकारियों की देशव्यापी हड़ताल का जिला फरीदकोट में भी व्यापक असर देखने को मिला। इस दौरान जिले के तमाम सरकारी बैंक बंद रहे और करीब 20 करोड़ रूपये का लेनदेन प्रभावित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Dec 2018 04:12 PM (IST) Updated:Fri, 21 Dec 2018 04:12 PM (IST)
सरकारी बैंकों की हड़ताल से 20 करोड़ का लेनदेन प्रभावित
सरकारी बैंकों की हड़ताल से 20 करोड़ का लेनदेन प्रभावित

जागरण संवाददाता, फरीदकोट, कोटकपूरा : ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कंफरडरेशन के आह्वान पर बैंक अधिकारियों की देशव्यापी हड़ताल का जिला फरीदकोट में भी व्यापक असर देखने को मिला। इस दौरान जिले के तमाम सरकारी बैंक बंद रहे और करीब 20 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ। आज की हड़ताल और अगले दो दिन अवकाश के चलते अब बैंक 24 दिसंबर को खुलेंगे। उसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी है और 26 दिसंबर को यनाइटेड फोरम के आह्वान पर हड़ताल रहेगी। फरीदकोट में हड़ताल के दौरान बैंक आफिसर यूनियन के एक प्रवक्ता ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से अपनी लंबित मांगों के बारे में केंद्र सरकार व वित्त मंत्रालय से गुहार लगा रहे है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि स्केल वन से लेकर स्केल सात तक के सभी बैंक अधिकारियों को केंद्र सरकार के अन्य कार्यालयों के समान वेतन देने, चार्टर ऑफ डिमांड के अनुरूप वेतन समझौता लागू करने, बैंकों का कार्य दिवस 5 दिन करने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, बैंक को थर्ड पार्टी के कामों से मुक्त करने, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के अधिकारियों को राष्ट्रीयकृत बैंकों की तर्ज पर पेंशन एवं अन्य लाभ देने की मांगों को लेकर हड़ताल की गई है और यदि सरकार ने जल्द ही इन मांगों को पूरा न किया तो वह तीखे संघर्ष से गुरेज नहीं करेगें।

chat bot
आपका साथी