क्रिसमस दिवस लोगों ने की सुख-समृद्धि की कामना

मसीही समाज द्वारा प्रभु यीशु के जन्मदिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन संत जोसेफ कैथोलिक चर्च कोटकपूरा में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 26 Dec 2019 11:22 PM (IST)
क्रिसमस दिवस लोगों ने की सुख-समृद्धि की कामना
क्रिसमस दिवस लोगों ने की सुख-समृद्धि की कामना

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा : मसीही समाज द्वारा प्रभु यीशु के जन्मदिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन संत जोसेफ कैथोलिक चर्च कोटकपूरा में किया गया। इसमें समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। चर्च में गॉड यीशु की शानदार झांकियां सजाई गई।

प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित बनाई गई झांकी को सभी ने देखा। सभी ने आने वाले साल में आनंद और कामयाबी के लिए क्रॉस, माता मरियम व प्रभु यीशु के समक्ष मोमबत्ती जलाकर उनके आगमन का स्वागत किया। मौके पर सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। प्रार्थना सभा में फादर जॉन ग्रेवाल ने सभी को प्रार्थना कराई। बाइबिल के उपदेश पढ़े। उन्होंने विश्व कल्याण के प्रभु यीशु के विचारों पर भी प्रकाश डाला, साथ ही सभी को मानव सेवा के पथ पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही हमें गॉड तक पहुंचाती है। इस दौरान कैरोल गीत गाये। प्रोग्राम के दौरान अटूट लंगर भी चलता रहा। इस मौके पर जिला प्रधान बीएसपी एडवोकेट अवतार कृष्ण, शमशेर सिंह (प्रधान फूड ग्रेंन एलाइड वर्कर यूनियन पंजाब), पैरिश कौंसिल कोटकपूरा के प्रधान एडवोकेट सैमुअल ईसा मसीह, सचिव रवि ईसा मसीह, पैरिश कोटकपूरा के यूथ प्रधान अशीष मसीह मरियम सेना की प्रधान अलवीना सेम, उपप्रधान रजनी और सचिव दीपिका, राजबीर गिल, सिस्टर शांतिना, सिस्टर नीलम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी