Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार से 2 देसी पिस्टल लेकर चंडीगढ़ पहुंचा युवक गिरफ्तार, पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना, घर के पास दबोचा

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 03:28 PM (IST)

    एएसआइ राजेश कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम ने आरोपित मुन्ना को दो देसी पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कजहेड़ी क ...और पढ़ें

    Hero Image
    देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार मुन्ना और उससे बरामद हथियार।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Chandigarh Crime News: चंडीगढ़ पुलिस ने एक युवक को दो देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपित के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया और उसे कजेहड़ी के पास गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान 20 वर्षीय मुन्ना के तौर पर हुई है। सेक्टर-36 पुलिस स्टेशन में आरोपित मुन्ना के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार एएसआइ राजेश कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम ने आरोपित मुन्ना को दो देसी पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कजहेड़ी के पास नाकाबंदी की थी। तभी पैदल आ रहे युवक को देख पुलिस को उसपर शक हुआ। युवक के पास एक पीट्ठू बैग था, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से दो देसी कट्टे और दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपित युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। आरोपित युवक मुन्ना गांव कजेहड़ी का ही रहने वाला है। 

    पुलिस ने आरोपित मुन्ना से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ये देसी कट्टे बिहार से लेकर आया था। पुलिस आरोपित युवक को कोर्ट में पेश करेगी। अदालत में पेश करने के बाद पुलिस उसे रिमांड पर लेकर यह जानने की कोशिश करेगी कि आरोपित इन देसी पिस्टल का कहां इस्तेमाल करना वाला था। या इन्हें किसी दूसरे को आगे सप्लाई करना था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उससे बरामद हथियारों को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपित मुन्ना के पुराना क्रिमिनल रिकार्ड भी खंगाल रही है।