वर्णिका कुंडू और विकास बराला मामले में वायरलेस ऑपरेटर के बयान दर्ज

वर्णिका कुंडू से छेड़छाड़ मामले में जिला अदालत में बुधवार को सुनवाई हुई।

By Edited By: Publish:Wed, 15 May 2019 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 09:46 AM (IST)
वर्णिका कुंडू और विकास बराला मामले में वायरलेस ऑपरेटर के बयान दर्ज
वर्णिका कुंडू और विकास बराला मामले में वायरलेस ऑपरेटर के बयान दर्ज

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : वर्णिका कुंडू से छेड़छाड़ मामले में जिला अदालत में बुधवार को सुनवाई हुई। अदालत में वायरलेस ऑपरेटर के बयान दर्ज हुए। अब मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी। इस मामले में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष आरोपित हैं। वायरलेस ऑपरेटर बोला, उस रात उसके पास आई थी एक लड़की की कॉल अपने बयान में वायरलेस ऑपरेटर ने अदालत में कहा कि घटना की रात को उसके पास एक लड़की की कॉल आई थी, जिसमें लड़की ने दो लोगों द्वारा उसका पीछा करने और छेड़छाड़ किए जाने की बात कही थी।

इसके बाद वायरलेस ऑपरेटर ने यह संदेश पीसीआर को फॉरवर्ड कर दिया था। क्या है आरोप आरोप है कि चार अगस्त, 2017 की रात 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में आइएएस की बेटी वर्णिका कुंडू ने कॉल कर सूचना दी थी कि कार सवार दो युवक सेक्टर-7 से उसकी गाड़ी का पीछा कर रहे हैं। वर्णिका के बताए अनुसार मौके से कुछ दूर हाउ¨सग बोर्ड चौक पर थाना पुलिस और पीसीआर ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उस वक्त वर्णिका अकेली कार ड्राइव कर रही थी, जबकि आरोपितों की गाड़ी को आशीष ड्राइव कर रहा था। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी