लोगों को जागरूक करते खुद कोरोना संक्रमित हुए ट्रैफिक पुलिस के सिंगर एएसआइ भूपिंदर सिंह

एएसआइ भूपिंदर सिंह खुद गाना बनाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों और कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी देते थे और जागरूक करते थे।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 01:55 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 01:55 PM (IST)
लोगों को जागरूक करते खुद कोरोना संक्रमित हुए ट्रैफिक पुलिस के सिंगर एएसआइ भूपिंदर सिंह
लोगों को जागरूक करते खुद कोरोना संक्रमित हुए ट्रैफिक पुलिस के सिंगर एएसआइ भूपिंदर सिंह

चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ पुलिस विभाग के ट्रैफिक विंग में तैनात एएसआइ भूपिंदर सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। भूपेंद्र सिंह ट्रैफिक नियमों पर खुद गाना बनाकर शहर के अलग-अलग जगह पर गाकर लोगों को जागरूक करते हैं। कोरोना काल के दौरान उन्होंने वायरस से बचने को लेकर कई गाने बनाए और शहर की अलग-अलग सोसायटी और सेक्टरों में जाकर टीम के साथ लोगों को जागरूक भी करने का काम कर रहे थे। उनका कहना है कि वह लोगों को गाना गाकर कोरोना वायरस से जागरूक करना जारी रखेंगे।

ईपीएफओ  दफ्तर में मंडराया कोरोना वायरस

सेक्टर 17 इंप्लाइज प्रोविडेंट फंड आर्गेनाइजेशन दफ्तर में तैनात कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद ईपीएफओ दफ्तर में दो दिन के लिए कामकाज ठप कर दिया गया है। कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद किसी को भी दफ्तर में आने की नहीं अनुमति है और दफ्तर को सैनिटाइज करवाया जा रहा है। उक्त कर्मचारी सेक्टर 30 की ईपीएफओ कॉलोनी में रहता है। उक्त कर्मचारी के परिजनों के भी सैंपल लिए जाएंगे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी