आज के बाद बाजारों में बैठ नहीं पाएंगे वेंडर्स, ड्रोन से निगरानी

छह दिसंबर से बाजारों को वेंडर मुक्त बनाने को लेकर नगर निगम ने पूरी प्लानिग कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:15 AM (IST)
आज के बाद बाजारों में बैठ नहीं पाएंगे वेंडर्स, ड्रोन से निगरानी
आज के बाद बाजारों में बैठ नहीं पाएंगे वेंडर्स, ड्रोन से निगरानी

जासं, चंडीगढ़ : छह दिसंबर से बाजारों को वेंडर मुक्त बनाने को लेकर नगर निगम ने पूरी प्लानिग कर ली है। इसको लेकर बुधवार को नगर निगम में मीटिग भी हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि शहर के प्रमुख बाजारों से वेंटर्स को हटाने की कार्रवाई के दौरान उन पर दस ड्रोन की मदद से नजर रखी जाएगी। इन बाजारों में खास तौर से सेक्टर-15,17,19,22 की मार्केट शामिल है। कार्रवाई के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस के अलावा एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी। हंगामा और अड़चन डालने वालों के खिलाफ दर्ज होगी एफआइआर

नगर निगम ने वेटर्स को बाजारों से हटाने की कार्रवाई के दौरान हंगामा और अड़चन डालने वाले वेंडर्स के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का भी निर्णय लिया है। बैठक में नगर निगम कमिश्नर केके यादव के अलावा डीसी मंदीप सिंह बराड़ा, एसएसपी नीलांबरी जगदले ने भी हिस्सा लिया। बैठक में बताया गया कि वेंडर्स को हटाने के लिए दस टीमों का गठन किया गया है। ऐसे में अब बाजारों में वेंडर्स वीरवार तक ही नजर आएंगे। इन सेक्टरों में होगा विशेष फोकस

सेक्टर-15,17,22,15 और एक से छह तक सेक्टरों पर नगर निगम का विशेष फोकस है। यहां पर ही सबसे ज्यादा वेंडर्स बैठते हैं। नगर निगम ने सेक्टर- एक से छह और 17 को नो वेंडिग जोन बनाने का फैसला लिया हुआ है। इन प्रमुख सेक्टरों से वेंडर्स को हटाने की कार्रवाई के दौरान यहां हंगामे की पूरी उम्मीद है। बैठक में डीसी ने बताया कि वह इस कार्रवाई के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लगा देंगे। प्रशासन ने शहर में 44 वेंडिग जोन की साइट तय की है। प्रत्येक वेंडिंग जोन के बाहर सूचना के लिए बोर्ड भी लगे होंगे। हर जोन में जेई स्तर के अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। 1029 वेंडर्स का निकाला गया ड्रा

बुधवार को नगर निगम ने 1029 वेंडर्स का ड्रा निकाला। इनमें से 349 वेंडर्स वह हैं, जिनका पहले भी ड्रा निकाला जा चुका है, मगर उनकी साइट्स किसी कारण से कैंसिल हो गई थी। जबकि इनमें 263 वेंडर्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी पिछली बकाया फीस जमा करवा दी है। इससे पहले पहले तीन फेज पर 3200 वेंडर्स का ड्रा निकाल कर साइट अलॉट किया जा चुका है। अब 4200 से ज्यादा वेंडर्स को शुक्रवार से शिफ्ट करना शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त कमिश्नर अनिल गर्ग, पीसीएस अधिकारी तेजदीप सिंह सैनी और टाउन वेंडिग कमेटी के सदस्य वीएन शर्मा भी मौजूद रहे। टाउन वेंडिग कमेटी की बैठक आज

अब पांच दिसंबर को टाउन वेंडिग कमेटी की भी बैठक बुलाई गई है। इसमें छह दिसंबर को होने वाली कार्रवाई की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। कार्रवाई के लिए नगर निगम कमिश्नर पहले से ही शनिवार और रविवार का सरकारी अवकाश रद कर चुके हैं।

सेक्टर-15 बना शहर का सबसे बड़ा वेंडिग जोन

सेक्टर-15 शहर का सबसे बड़ा वेंडिग जोन बनेगा। यहां पर 850 वेंडर्स एक साथ बैठेंगे। मगर यहां के आसपास रहने वाले रेजिडेंट्स सेक्टर-15 में वेंडिग जोन बनाने के खिलाफ हैं। मालूम हो कि यह वेंडिग जोन बुधवार को वेंडर्स के लिए बंद रहेगा।

chat bot
आपका साथी