दुबई से चंडीगढ़ पहुंची फ्लाइट में मिलीं तीन किलो सोने की ईंटें, सीट के नीचे रखी थीं छिपाकर

दुबई से चंडीगढ़ की फ्लाइट नंबर 6ई-1324 की एक सीट के नीचे से तीन किलो गोल्ड की ईंटें मिली हैं। तीनों ईंटों का वजन एक-एक किलो है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 09:51 AM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 09:51 AM (IST)
दुबई से चंडीगढ़ पहुंची फ्लाइट में मिलीं तीन किलो सोने की ईंटें, सीट के नीचे रखी थीं छिपाकर
दुबई से चंडीगढ़ पहुंची फ्लाइट में मिलीं तीन किलो सोने की ईंटें, सीट के नीचे रखी थीं छिपाकर

जेएनएन, मोहाली। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार दुबई से गोल्ड की समगलिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार सुबह भी दुबई से चंडीगढ़ की फ्लाइट नंबर 6ई-1324 की एक सीट के नीचे से तीन किलो गोल्ड की ईंटें मिली हैं। तीनों ईंटों का वजन एक-एक किलो है। जिसकी कीमत 97 लाख 40 हजार रुपये बताई गई है। यह तीनों ईंटें अलग-अलग काले रंग की टेप में रैप की हुई थी। जिसको उक्त फ्लाइट के नीचे एक सीट के साथ बांधा हुआ था। इस मामले में कस्टम डिपार्टमेंट ने कस्टम एक्ट 1962 के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार इससे पहले भी दो-तीन बार ऐसे ही दुबई से चंडीगढ़ आई फ्लाइट में सीट के नीचे काले टेप में रैप कर सोने के बिस्कुट व सोने में जड़ी हुई दरवाजे की चिटकनियां पकड़ी जा चुकी हैं। जिसको कस्टम डिपार्टमेंट ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की थी। ठीक उसी प्रकार इस बार भी ऐसा ही हुआ है। कस्टम अब उस सीट की बुकिंग के बारे में पता कर रही है, जिसके नीचे यह गोल्ड रैप कर बांधा हुआ था। इसमें सबसे बड़ी बात है कि दुबई में इंडिया के मुकाबले गोल्ड सस्ता होने के कारण इसकी समगलिंग होती है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी