विधायक से की सीवरेज सिस्टम सुधारने की मांग

हाउसिग सोसाइटियों की समस्याओं को अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर हल करें। मोहाली से विधायक बलबीर सिंह सिद्धू ने यह निर्देश मोहाली नगर निगम के अधिकारियों को दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:55 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:55 AM (IST)
विधायक से की सीवरेज सिस्टम सुधारने की मांग
विधायक से की सीवरेज सिस्टम सुधारने की मांग

जागरण संवाददाता, मोहाली :

हाउसिग सोसाइटियों की समस्याओं को अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर हल करें। मोहाली से विधायक बलबीर सिंह सिद्धू ने यह निर्देश मोहाली नगर निगम के अधिकारियों को दिए हैं। विधायक की ओर से मुंडी कांप्लेक्स के लोगों के साथ बैठक की गई। मुंडी कांप्लेक्स खरड़ के लोगों ने सीवरेज की समस्या से विधायक हो अवगत करवाया। इसके बाद विधायक ने बीस लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की, ताकि सीवरेज को अपग्रेड करवाया जा सकें।

सिद्धू ने कहा कि उक्त कांप्लेक्स के विकास के लिए पहले 38लाख रुपये दिए जा चुके है। विधायक ने कहा कि हाउसिग सोसाइटियों के विकास कार्य समय पर हो इसलिए ही सूबा सरकार ने हाउसिग सोसाइटियों को अपने अधीन लिया है। सिद्धू ने कहा कि पूरा मोहाली हलका मेरा परिवार है। विकास के कार्यों में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले सिद्धू की ओर से जलसभाओं के जरिए लोगों से बातचीत शुरू की गई है। मुंडी खरड़ में सभा के दौरान के मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल व डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी मौजूद रहे। मेयर ने कहा कि सूबा सरकार हाउसिग सोसाइटियों को निगम के अधीन लेकर आई। इससे पहले निगम के पास हाउसिग सोसाइटियों के काम करवाने के अधिकार नहीं थे। विधायक ने कहा कि सोसाइटियां भी निगम को प्रॉपर्टी टैक्स देती है इस लिए निगम अधिकारियों को चाहिए कि वे समस्याओं को हल करवाए। मुंडी कांप्लेक्स के प्रधान बलदेव सिह ने विधायक बलबीर सिंह सिद्धू का स्वागत किया। उन्होंने सोसाइटी के काम करवाने के लिए विधायक का धन्यवाद किया। इस दौरान क्षेत्र के पार्षद व निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी