टीडीआइ ने लांच किया फूड और एंटरटेनमेंट हब पार्क स्ट्रीट

एंटरटेनमेंट हब के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसमें भारत और दुनियाभर के फूड ब्रांड्स होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 07:07 AM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 07:07 AM (IST)
टीडीआइ ने लांच किया फूड और एंटरटेनमेंट हब पार्क स्ट्रीट
टीडीआइ ने लांच किया फूड और एंटरटेनमेंट हब पार्क स्ट्रीट

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : टीडीआइ इन्फ्राटेक लिमिटेड ने मोहाली-118 में पार्क स्ट्रीट की घोषणा की। जिसको पंजाब के रिटेल, फूड और एंटरटेनमेंट हब के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसमें भारत और दुनियाभर के फूड ब्रांड्स होंगे। कंपनी इस प्रोजेक्ट में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जो 1.38 एकड़ में फैला हुआ होगा। इसका कुल बिल्टअप एरिया 1.5 लाख वर्ग फुट होगा। इस प्रोजेक्ट में सभी यूनिट्स का फेस 200 फीट चौड़े मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड की तरफ होगा। कमर्शियल प्रोजेक्ट में दिल्ली की तर्ज पर प्रसिद्ध फूड कोर्ट कॉम्प्लेक्स, एपिक्यूरिया भी होगा। जिसमें पहला एपिक्यूरिया नेहरू प्लेस, नई दिल्ली में है। जो शहर में सबसे अच्छे रेस्तरां के रूप में जाना जाता है। वहीं नई दिल्ली के एपिक्यूरिया में बीयर कैफे, बर्गर किग, कैफे कॉफी डे, चायोस, लॉ‌र्ड्स ऑफ ड्रिक्स, लुक्स सैलून, डोमिनोज, टैको बेल, मोती महल, आइनॉक्स सिनेमा जैसे कई ब्रांड हैं। इसके अलावा प्रोजेक्ट स्ट्रेटजिकैली रूप से वेलिगटन हाईट्स और एक्सटेंशन, गिल्को ग्रुप हाउसिग, स्प्रिंग लीफ, कम्प्लीट होम्स, कासा फ्लोर, कनॉट रेजिडेंसी, पार्क हिल्स, रॉयल फेम, एक्मे हाइट्स, पारस पैनोरमा और पाम विलेज जैसी 10,000 से अधिक फ्लैटों के आसपास के क्षेत्र में स्थित है। और भविष्य में टीडीआइ सिटी में लगभग 1500 और फ्लैट आएंगे। जिनकी डिलीवरी दिसंबर 2022 तक की जाएगी। कंपनी के सेल्स एंड लीजिग (कमर्शियल) के वाइस प्रेसिडेंट विमल मोंगा ने कहा कि हम क्वालिटी डेवलपमेंट के लिए प्रतिबद्ध हैं। पार्क स्ट्रीट का प्रयास है कि क्षेत्र के निवासियों और शहर के लोगों को एक बेहतर जीवन शैली प्रदान की जाए। जिसको लेकर कमर्शियल प्रोजेक्ट को भविष्य की सोच को देखते हुए डि•ाइन किया गया है।

chat bot
आपका साथी