एसजीपीसी व सरकारी फंडों के दुरुपयोग पर स्पष्टीकरण दें सुखबीर: कांग्रेस

कांग्रेस नेताओं ने सुखबीर सिंह बादल से मनप्रीत बादल द्वारा उठाए गए मुद्दों पर जवाब देने को कहा है। उन्‍होंने कहा कि सुखबीर एसजीपीसी और सरकारी फंडों के दुरुपयोग का स्‍पष्टिकरण दें।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sat, 31 Mar 2018 12:24 PM (IST) Updated:Sat, 31 Mar 2018 08:58 PM (IST)
एसजीपीसी व सरकारी फंडों के दुरुपयोग पर स्पष्टीकरण दें सुखबीर: कांग्रेस
एसजीपीसी व सरकारी फंडों के दुरुपयोग पर स्पष्टीकरण दें सुखबीर: कांग्रेस

जेएनएन, चंडीगढ़। कांग्रेस नेताओं ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल की ओर से विधानसभा में उठाए गए मुद्दों पर जवाब देने को कहा है। कांग्रेस नेताओं ने शिरोमणि सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) और सरकारी फंडाें के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। नेताओं ने कहा कि इन फंडों के दुरुपयोग पर सुखबीर स्‍पष्‍टीकरण दें।

वित्तमंत्री के आरोपों का समर्थन करते हुए पंजाब कांग्रेस उपाध्यक्ष सुखजिंदर सिंह रंधावा, एसएस सुख सरकारिया, बलबीर सिंह सिद्धू, कुलजीत सिंह नागरा, बरिंदर सिंह पाहड़ा, तरसेम डीसी, इंद्रबीर बुलारिया, धर्मवीर अग्निहोत्री, अमित विज (सभी विधायक) व अन्य नेताओं ने कहा कि मनप्रीत बादल को आरोप साबित करने की चुनौती देने की बजाय सुखबीर को आरोपों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: पुराने चल रहे गेस्ट फैकल्टी के सहारे और 10 नए कालेज खोलने की तैयारी

नेताओं ने कहा कि उनको बताया चाहिए कि एसजीपीसी का लंगर बंटा या नहीं।  सुखजिंदर रंधावा ने सुखबीर से पूछा कि आप एसजीपीसी की ओर से स्व. सुरेंद्र कौर के भोग पर खर्च करने संबंधी चुनौती पर चुप क्यों हैं? दहेज लेने, पारिवारिक सदस्यों की सेहत सुविधाओं के लिए सरकारी खर्च करने, सरकारी हेलीकॉप्टर के दुरुपयोग और सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करके धन एकत्र करने के मामले पर क्यों चुप हैं?

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी युवतियों के जाल में भारतीय सैनिकों को फंसा रही आइएसआइ

नेताअों ने कहा कि सुखबीर बादल अपने व मजीठिया की ओर से बीते 10 साल में एकत्र किए धन और एसवाईएल की जमीन कब्जाने के बदले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री देवी लाल द्वारा प्रकाश सिंह बादल को गुडग़ांव में दिए गए प्लाट पर चुप क्यों हैं? विधायकों ने कहा कि बादलों ने गुड़गांव में 18 एकड़ के प्लॉट पर होटल बनाने के लिए पंजाब के पानी को बेच दिया, जो इनके छोटे फायदे की सियासत के चलते हरियाणा व पंजाब के बीच विवाद का करण बना।

chat bot
आपका साथी