पिस्तौल के बल पर बाइक चालक से साढे़ छह लाख की लूट

साढे़ छह लाख रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 10:07 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 10:07 PM (IST)
पिस्तौल के बल पर बाइक चालक से साढे़ छह लाख की लूट
पिस्तौल के बल पर बाइक चालक से साढे़ छह लाख की लूट

संवाद सहयोगी, डेराबस्सी (मोहाली) : मुबारकपुर-रामगढ़ रोड पर नदी के पुल के नजदीक दो बाइक पर आए तीन लुटेरों ने एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से पिस्तौल के बल पर साढे़ छह लाख रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। वारदात का शिकार हुए शख्स ने यह रकम डेराबस्सी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से निकाली थी जिसे लेकर वह अपने घर लौट रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। 51 वर्षीय जसविदर कुमार पुत्र निवासी ढकोली जोकि चंडीमंदिर में आर्मी एरिया में बतौर सिविलियन रहते हैं, ने 100 गज का एक मकान बनाने के लिए डेराबस्सी की एसबीआइ शाखा से 21 लाख का लोन लिया हुआ है। लोन की राशि कंस्ट्रक्शन के हिसाब से मिलती है, उक्त राशि अंतिम किस्त के रूप में मिली थी। लोन राशि एक बैग में डालकर वह अपने मोटरसाइकिल पर रामगढ़ रोड की तरफ से एक-दो स्टोन क्रेशर से रेत बजरी का दाम पता करने चला गया था। 12:45 बजे मिडकली नदी के पुल के समीप पीर की दरगाह पर भंडारा चल रहा था। वहीं पर तीन लुटेरों ने उसे रोका। पिस्तौल के दम पर की वारदात

एक ने नजदीक आकर छाती पर पिस्टल लगा दी जबकि बाकी दोनों ने कंधों पर टंगा हुआ उसका बैग छीन लिया। इससे पहले कि वह शोर मचाते टेंपरेरी नंबर लगे मोटरसाइकिल पर लुटेरे फरार हो गए। लुटेरों में दो मोने और एक केशधारी था। जसविदर कुमार के अनुसार उसके बैग में साढे़ छह लाख रुपये थे जिनमें दो बंडल 2000 के नोटों के थे और पांच बंडल 500 के नोटों के थे। बैंक से ही पीछे लगे होंगे लुटेरे

मुबारकपुर चौकी इंचार्ज नरपिदर सिंह ने बताया कि मुबारकपुर और रामगढ़ रोड पर पड़ती फैक्ट्री और पेट्रोल पंपों से जसविदर कुमार के बताए टाइम के मुताबिक फुटेज कलेक्ट की हैं। इन फुटेज में जसविदर मोटरसाइकिल पर अकेला बैग टांगे हुए जाता दिख रहा है। उसके पीछे जाने वाले युवकों की क्लोज सर्किट कैमरे से पहचान की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि बैंक से ही लुटेरे जसविदर के पीछे लग गए होंगे और मौका पाकर वारदात को अंजाम दे दिया। लुटेरे जल्द ही पकड़े जाएंगे फिलहाल पुलिस ने आइपीसी 379बी और आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी