होंडा अकॉर्ड में तफरी कर रहे दिल्ली हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के बेटे की गाड़ी जब्त

तेजवीर ¨सह की गाड़ी पीसीआर के इंचार्ज अजय पाठक ने इंपाउंड कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 08:55 PM (IST)
होंडा अकॉर्ड में तफरी कर रहे दिल्ली हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के बेटे की गाड़ी जब्त
होंडा अकॉर्ड में तफरी कर रहे दिल्ली हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के बेटे की गाड़ी जब्त

जागरण संवाददाता, मोहाली : होंडा अकॉर्ड पर जेड ब्लैक फिल्म लगाकर हाई वॉल्यूम हेवी साइलेंसर लगाकर मोहाली में तफरी कर रहे दिल्ली हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के एनआरआइ बेटे तेजवीर ¨सह की गाड़ी पीसीआर के इंचार्ज अजय पाठक ने इंपाउंड कर ली है। हालांकि तेजवीर ने पहले पाठक को झूठ बोलते हुआ पिता के मौजूदा जज होने का रौब दिखाया, परंतु अजय पाठक ने 6 अफेंस लगाकर गाड़ी को मटौर थाने में खड़ा कर चालान थमा दिया। उन्होंने बताया कि गांव मटौर से जब वे गुजर रहे थे, उसी दौरान उन्हें तेज आवाज में एक दिल्ली नंबर की गाड़ी तेज रफ्तार जाती दिखी, पीछा कर मटौर मंदिर के पास गाड़ी रुकवा ली। कार चालक सेक्टर-79 निवासी तेजवीर चला रहा था। कागजात मांगे तो उसने रौब से कहा कि वह जज का बेटा है। पीसीआर इंचार्ज पाठक ने उसे कागजात चेक करवाने के लिए कहा तो मौके पर उसके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं था, उसने पिता के पीएसओ से बात भी करवाई। आधा घंटा पुलिस का समय बर्बाद करता रहा, जिसके बाद चालान काट दिया गया। हमारी गाड़ियां ऐसे ही चलेंगी

एनआरआइ तेजवीर के पिता प्रकाश ¨सह दिल्ली हाईकोर्ट में बतौर जज थे, जोकि पिछले महीने ही रिटायर्ड हुए हैं। इस समय प्रकाश ¨सह दिल्ली पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी के चेयरमैन हैं। तेजवीर खुद केलिफोर्निया से आया हुआ है, जिसने वहां पर भी मुस्टैका मॉडीफाई गाड़ी रखी हुई है, जिसकी नेम प्लेट तक उसने गाड़ी के फ्रंट शीशे पर लगाई हुई थी। रौब जमाते हुए कहा कि हमारी गाडि़यां तो ऐसे ही चलती हैं और अजय पाठक से अपने पिता के पीएसओ की बात भी करवाई। अजय पाठक ने उन्हें सारी जानकारी दी और गाड़ी इंपाउंड कर दी। दो लाख लगाकर करवाई थी गाड़ी मॉडीफाई

तेजवीर ¨सह ने अपनी गाड़ी को दो लाख रुपये देकर मॉडीफाई करवाया है। उसकी गाड़ी में 50 हजार रुपये का हाई वॉल्यूम साइलेंसर लगा है। उसका कहना है कि लोगों को गाड़ी की ओर आकर्षित करने के लिए उसने यह साइलेंसर लगाया था। इसके अलावा गाड़ी के फ्रंट शीशे पर 10 हजार रुपये की ब्लू फिल्म चढ़वाई है और बाकी सारी गाड़ी जेड ब्लैक की हुई थी। जिस पर कई तरह के स्टीकर पर लगे थे। इन उल्लंघनाओं का काटा चालान

-बिना लाइसेंस के ड्राइ¨वग करना

-विदाउट आरसी

-जेड ब्लैक फिल्मिंग

-मिस बिहेव

-हाईवॉल्यूम हेवी साइलेंसर

-विदाउट इंश्योरेंस

chat bot
आपका साथी