सेंट सोल्जर यूथ लीग सीजन टू का चैंपियन

-अंडर -12 आयुवर्ग की विजेता बनी विवेक एफसी -2 की टीम -अंडर -10 आयुवर्ग की विजेता बनी विवेक एफसी 1

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jun 2018 06:45 AM (IST) Updated:Sun, 10 Jun 2018 06:45 AM (IST)
सेंट सोल्जर यूथ लीग सीजन टू का चैंपियन
सेंट सोल्जर यूथ लीग सीजन टू का चैंपियन

-अंडर -12 आयुवर्ग की विजेता बनी विवेक एफसी -2 की टीम

-अंडर -10 आयुवर्ग की विजेता बनी विवेक एफसी 1 की टीम। जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : मोहाली स्थित मिनर्वा पंजाब एफसी के फुटबाल ग्राउंड में आयोजित यूथ लीग सीजन -2 का शनिवार को समापन हो गया है। इस टूर्नामेंट के अंडर-16 प्लस आयुवर्ग का खिताब सेंट सोल्जर एफसी ने जीता। टाइगर्स एफसी रनरअप और सेवन स्टार एफसी सेकेंड रनरअप रहा। गोल्डन ग्लव का अवॉर्ड आशीष टाइगर्स एफसी, गोल्डन बूट्स का खिताब सोल्जर एफसी के रोहन मेहता को, मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर का खिताब सोल्जर एफसी के अरनव राणा और फेयर प्ले अवॉर्ड सच्चा सूरमा एफसी को मिला। बेस्ट कोच का अवॉर्ड सोल्जर एफसी के सुधीर को मिला। अंडर-14 आयुवर्ग में एमजी फुटबाल बना चैंपियन

अंडर-14 आयुवर्ग में एमजी फुटबाल क्लब विजेता रहा। रनरअप सीआर सेवन फुटबाल और सेकेंड रनरअप विवेक हाई सौकर अकादमी रही। इस आयुवर्ग में गोल्डन ग्लव सीआर 7 एफसी के चरनवीर सिंह को मिला। गोल्डन बूट का अवार्ड एमजीएफसी के प्रभात को मिला। मोस्ट वेल्यूएबल खिलाड़ी का खिताब सिंचल छेत्री को, फेयर प्ले अवॉर्ड दीक्षांत एफसी को और बेस्ट कोच का अवार्ड एमजीएफसी के बीएल गांगुली को मिला। अंडर-12 आयुवर्ग में विवेक एफसी -2 चैंपियन

अंडर -12 आयुवर्ग में विवेक एफसी-2 विजेता रहा। विवेक एफसी-2 रनरअप और सिरसा स्कूल सौकर एकेडमी सेकेंड रनरअप रहा। गोल्डन ग्लव सिरसा एफसी के अरमान को मिला। गोल्डन बूट विवेक एफसी के विहान को, मोस्ट वेल्यूएबल खिलाड़ी का खिताब तरुण सिरसा एफसी को, मोस्ट प्ले अवॉर्ड सिरसा स्कूल एफसी को मिला। बेस्ट कोच का अवॉर्ड सिरसा स्कूल एफसी के संजीव सिरसा को मिला। अंडर-10 आयुवर्ग के मुकाबले में विवेक एफसी -1 बना चैंपियन

अंडर-10 आयुवर्ग के मुकाबले में विवेक एफसी-1 विजेता रहा। विवेक एफसी टू रनरअप रहा और शार्कस एफसी सेकेंड रनरअप रहा। गोल्डन बूट को खिताब विवेक एफसी के अदवित को, मोस्ट वेल्यूएबल खिलाड़ी का खिताब सुखप्रीत शार्कस एफसी को, फेयर प्ले अवार्ड शार्कस एफसी को और बेस्ट कोच का अवार्ड एफसी वन के ग्रे विवके को मिला।

chat bot
आपका साथी