अभी फिल्म इंडस्ट्री ही अच्छी, राजनीति फिर कभी करेंगे

जागरण संवाददाता चंडीगढ़ राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री दोनों का ही शौक है। राजनीति की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 07:41 PM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 07:41 PM (IST)
अभी फिल्म इंडस्ट्री ही अच्छी, राजनीति फिर कभी करेंगे
अभी फिल्म इंडस्ट्री ही अच्छी, राजनीति फिर कभी करेंगे

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री दोनों का ही शौक है। राजनीति की पढ़ाई की है, मगर इसका अनुभव नहीं लिया। हां, फिल्म इंडस्ट्री का जरूर बेहतर अनुभव रहा है। ऐसे में अभी पूरा ध्यान फिल्म इंडस्ट्री पर ही है। राजनीति में बाद में जरूर सोचूंगी। एक्टर महिमा मोर सोमवार को होटल माउंटव्यू-10 में पहुंचीं, तो उन्होंने कुछ इसी अंदाज पर बात की। उनके साथ एक्टर देव इंदर भी पहुंचे। महिमा को महाराष्ट्र सरकार ने अपना ब्रांड एंबेसेडर भी बनाया है। उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए काफी खास बात रही है कि मैं दिल्ली से हूं और महाराष्ट्र सरकार ने मुझे इतना बड़ा ओहदा दिया है। हालांकि मेरी पढ़ाई दिल्ली में ही हुई। शुरू से ही पॉलीटिक्स में दिलचस्पी रही, तो इसमें पढ़ाई भी की। जूडो भी सीखे, जिसमें मुझे ब्लैक बेल्ट मिली। हालांकि रंगमंच मुझे मुंबई खींच लाया जहां, फिल्म, टीवी और कई सांग्स में अभिनय किया। फिर क्या था, मुझे यही एंडस्ट्री भा गई। महिलाओं के लिए बेहतर हो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री

महिमा ने कहा कि उनकी फिल्म जुगनी यारां दी में दिखाई देंगी। उन्होंने कहा कि ये मेरी पहली पंजाबी फिल्म है। ऐसे में ये अनुभव खास रहा। मगर मुझे लगा कि यहां इंडस्ट्री उतनी प्रोफेशनल नहीं है। साथ ही यहां महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल थोड़ा कम है। हां, को एक्टर को इसमें थोड़ा बेहतर होना होगा। मुझे लगता है समय के साथ यहां इंडस्ट्री ज्यादा से ज्यादा ग्रो होगी। इसके अलावा महिमा देव इंदर के साथ उनके गीत ओके रिपोर्ट में नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में आकर आपको एक खास कला का भी पता चलता है। जैसे मैंने अपने अंदर एक गायक को भी देखा, जल्द ही मैं खुद को एक गायक के रूप में लॉन्च करूंगी। खुद को पॉजिटिव रखने के लिए शरीर पर टैटू बनवाया

वीर इंदर ने कहा कि वे बस्सी पठाना से हैं। एक्टिग शुरू से ही पसंद थी। अक्षय कुमार का फैन रहा, बाद में पता चला कि हम दोनों की ही डेट ऑफ बर्थ एक ही है। मैंने एक्टिंग के लिए ट्रेनिग भी ली। इसके बाद मुंबई में कई एड कैंपेन और सॉन्ग में हिस्सा लिया। इसके बाद मुझे मेरा ड्रीम रोल मिला, जिसमें मैं अक्षय के साथ फिल्म बेबी में नजर आया। वहां मैंने बहुत कुछ सीखा और फिर कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया। इसके बाद अब मैं एक गायक के रूप में भी खुद को स्थापित कर रहा हूं। मेरे कुछ पंजाबी गीत मार्केट में आ चुके हैं और ओके रिपोर्ट को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आने वाले समय में हालांकि मैं खुद को एक्टर के रूप में भी बेहतर स्थापित करना चाहूंगा। मुंबई में रहते हुए आपको खुद को पॉजिटिव रखना होता है। ऐसे में मैंने गले में पॉजिटिव और हाथों में सर्वाइव का टैटू बनवाया है, ताकि मैं हमेशा पॉजिटिव रहूं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी