कर्फ्यू में पंजाब सरकार ने तय किए ज़रूरी वस्तुओं के भाव की सूची, रोज करेगी अपडेट

पंजाब सरकार ने कर्फ्यू के दौराना जरूरी वस्‍तुओं को अधिक कीमत पर बेचने की शिकायत के बाद बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने आवश्‍यक वस्‍तुओं के भाव तय किए हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 04:17 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 04:17 PM (IST)
कर्फ्यू में पंजाब सरकार ने तय किए ज़रूरी वस्तुओं के भाव की सूची, रोज करेगी अपडेट
कर्फ्यू में पंजाब सरकार ने तय किए ज़रूरी वस्तुओं के भाव की सूची, रोज करेगी अपडेट

चंडीगढ, जेएनएन। पंजाब सरकार ने कोरोना के खिलाफ जंग के कारण राज्‍य में लागू कर्फ्यू के दौरान आवश्‍यक वस्‍तुओं को कीमत तय कर दी है। कीमतों की यह सूची रोज अपडेट की जाएगी। राज्‍य सरकार ने यह कदम विभिन्‍न स्‍थानों पर जरूरी उपभोक्‍ता वस्‍तुएं अधिक कीमत पर बेचने की शिकायतों के बाद उठाया ह। राज्य का उपभोक्ता मामले विभाग ज़रूरी वस्तुओं के भाव की सूची रोज़ाना जारी करेगा।

खाद्य एवं सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री भारत भूषण आशूू कहा कि कर्फ्यू के कारण कुछ व्यापारी और परचून विक्रेताओं द्वारा मनमर्जी के रेट लगा कर लोगों को लूटा जा रहा है। इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  इस समस्या से निपटने के लिए ज़रूरी वस्तुओं के भाव की सूची रोज़ाना जारी करने का फ़ैसला लिया गया है।

उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा सूची के अनुसार वस्तुओं के भाव इस प्रकार हैं-

चावल -               30 रुपये प्रति किलोग्राम और 2600 रुपये प्रति क्विंटल।

गेहूं-                    22 रुपये प्रति किलोग्राम और 2000 रुपये प्रति क्विंटल।

गेहूं का आटा-       24 रुपये प्रति किलोग्राम और 2300 रुपये प्रति क्विंटल।

चने की दाल-        70 रुपये प्रति किलोग्राम और 6000 रुपये प्रति क्विंटल।

तुअर/अरहर दाल-  95 रुपये प्रति किलोग्राााम और 8500 रुपये प्रति क्विंटल।

उड़द दाल-           100 रुपये प्रति किलोग्राम और 9000 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंग दाल-             110 रुपये प्रति किलोग्राम और 10,000 रुपये प्रति क्विंटल। 

मसूर की दाल-       85 रुपये प्रति किलोग्राम और 7500 रुपये प्रति क्विंटल।

चीनी-                  38 रुपये प्रति किलोग्राम और 3600 रुपये प्रति क्विंटल।

गुड़-                    40 रुपये प्रति किलोग्राम और 3500 रुपये प्रति क्विंटल।

खुली चाय पत्ती-     100 रुपये प्रति किलोग्राम और 9000 रुपये प्रति क्विंटल।

आयोडाईजड़ नमक- 20 रुपये प्रति किलोग्राम और 1800 रुपये प्रति क्विंटल।

आलू-                     30 रुपये प्रति किलोग्राम और 2500 रुपये प्रति क्विंटल।

प्याज़-                    40 रुपये प्रति किलोग्राम और 3000 रुपये प्रति क्विंटल।

टमाटर-                   40 रुपये प्रति किलोग्राम और 3200 रुपये प्रति क्विंटल हैं।

-------------

तरल वस्तुओं का भाव इस तरह है-

दूध-                  45 रुपये प्रति लीटर और 4300 रुपये क्विंटल लीटर।

मूंगफली तेल-     145 रुपये प्रति लीटर और 13000 रुपये क्विंटल लीटर।

सरसों का तेल-     102 रुपये प्रति लीटर और 9200 रुपये क्विंटल लीटर।

वनस्पति तेल-      95 रुपये प्रति लीटर और 9000 रुपये क्विंटल लीटर।

सोया तेल-           100 रुपये प्रति लीटर और 9000 रुपये क्विंटल लीटर।

सूरजमुखी का तेल- 108 रुपये प्रति लीटर और 9800 रुपये क्विंटल लीटर।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: उठा बड़ा सवाल, कहीं मजहब के प्रचार से अलग तो नहीं था तब्लीगी जमातियों का मकसद

यह भी पढें: टेस्ट के लिए नहीं करना होगा इंतजार, नए किट RTK कोविड-19 से दो से तीन मिनट में मिलेगी रिपोर्ट


यह भी पढ़ें: Corona से मिलकर लड़ेंगे देश के 425 रिसर्च स्कॉलर-साइंटिस्ट, PU के scholar ने बनाया खास ग्रुप

chat bot
आपका साथी