बगावती मूड में नवजोत सिद्धू, गुरू के तेवर दे रहे कई इशारे, कांग्रेस से बनाई दूरी

फायर ब्रांड नेता व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू बगावती मूड में नजर आ रहे हैं। चंडीगढ़ में होने के बाद भी सिद्धू पंजाब कांग्रेस की बैठक में नहीं गए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Fri, 31 May 2019 09:24 AM (IST) Updated:Sat, 01 Jun 2019 07:42 AM (IST)
बगावती मूड में नवजोत सिद्धू, गुरू के तेवर दे रहे कई इशारे, कांग्रेस से बनाई दूरी
बगावती मूड में नवजोत सिद्धू, गुरू के तेवर दे रहे कई इशारे, कांग्रेस से बनाई दूरी

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर बगावती तेवर में हैं। मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से विवाद के बाद अब सिद्धू ने कांग्रेस की बैठकों से भी दूरी बना ली है। यही हाल उनका भाजपा से नाता तोड़ने से पहले भी था। वह चंडीगढ़ में होने के बावजूद अपने आवास से थो़ड़ी दूरी पर बुलाई गई कांग्रेस की बैठक में नहीं गए। अलबत्‍ता उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत की और खुद पर लगे आरोपों की सफाई देने के संग सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पर इशारों में निशाना भी साधा।

पंजाब कांग्रेस की बैठक में नहीं गए, विधायकों के निशाने पर रहे

दरअसल कांग्रेस ने वीरवार को कांग्रेस विधायक दल और सभी सांसदों की बैठक बुलाई थी। पंजाब भवन में बुलाई गई बैठक से आधा किलोमीटर दूर कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपने आवास में थे, लेकिन बैठक में नहीं पहुंचे। सिद्धू की गैर मौजूदगी में विधायकों ने शहरों के विकास का रोना रोया। विधायकों ने सिद्धू का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा। दूसरी ओर, मंत्रियों ने आरोप लगाए कि अफसर उनकी नहीं सुनते हैं। 

विधायकों ने सिद्धू का नाम तो नहीं लिया, लेकिन शहरों में विकास नहीं होने का मुद्दा उठाया। मुद्दा यह भी उठा कि शहरों में विकास काम रुके होने के कारण शहरी क्षेत्र में पार्टी को कम वोट पड़े हैं। लुधियाना के सुरिंदर डावर ने कहा कि शहरों के विकास के लिए मंज़ूर किए फंड जारी नहीं किए गए हैं और यह सिर्फ कागजों में ही हैं। अमृतसर से इंद्रबीर सिंह बुलारिया ने कहा कि नगर निगम ने शहर में सही काम नहीं किया।

पंथक मुद्दों पर कांग्रेस के फायर ब्रांड मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने तो मुख्यमंत्री से सीधा सवाल पूछ लिया कि बादलों को कब ठोकोगे। रंधावा यहीं नहीं रुके, उन्होंने पुराना राग फिर दोहराया कि अफसरशाही उनकी नहीं सुनती है। इस पर शिक्षा मंत्री ओपी सोनी ने भी हामी भर दी। मुद्दा उठाए जाने पर विधायकों ने भी मेज थपथपा कर मंत्रियों का समर्थन किया। अहम पहलू यह है कि 26 माह बात भी मुख्यमंत्री को इन्हीं सवालों का सामना करना पड़ रहा है। अंतर केवल इतना है कि पहले केवल विधायक इस मुद्दे को उठाया करते थे। अब मंत्रियों ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि मंत्रियों द्वारा सवाल उठाए जाने पर मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन मंत्रियों ने कैप्टन सरकार की तरफ उंगली उठा दी है।

सिद्धू की गैरहाजिरी चर्चा का विषय

सिद्धू की गैरहाजिरी भी बैठक में चर्चा का विषय बनी रही। विधायकों ने उनके विभाग के कामकाज पर सवाल उठाते हुए उन पर निशाना साधा। सिद्धू की इस बैठक से गैर हाजिरी राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गई है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सिद्धू साफ तौर पर बगावती मूड में नजर आ रहे हैं। सिद्धू जिस तरह से शेरो-शायरी के जरिये अपने आक्रामक तेवर दिखा रहे हैं, उससे उनके अगले सियासी कदम को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इसे सिद्धू की दबाव की राजनीति से भी जोड़ा जा रहा है।

कांग्रेस की बैठक से दूर रहे सिद्धू अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते रहे। वह LOk Sabha Election 2019 के परिणाम के बाद पहली बार खुलकर सामने आए। अभी तक वह सोशल मीडिया के जरिये ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे ओर अपने जुमलों व शेरो-शायरी से अपने तेवर दिखा रहे थे। पत्रकारों से बातचीत में सिद्धू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आरोपों का जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें: सिद्धू ने Twitter पर लिखा- हमने आंधियों में भी चिराग जलाए हैं, लोगों का जवाब- चिराग तो बुझ गया

सिद्धू ने कहा कि बठिंडा की हार के लिए सामूहिक जिम्मेदारी लेने के बजाय उन्हें अकेले को निशाने पर लिया गया है। ऐसे में इसका जवाब देने को वह मजबूर हुए हैं। बठिंडा सीट पिछले 40 सालों से कांग्रेस ने कभी नहीं जीती।  इस बार वह सबसे कम मार्जिन से हारी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर सिंह जब यहां से चुनाव लड़े थे तब एक लाख 20 हजार वोटों से हारे थे। 

सिद्धू ने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह द्वरा नन परफार्मर मिनिस्‍टर कहे जाने का भी जवाब दिया और अपने विभाग के कामकाज का ब्‍यौरा दिया। इसके साथ ही सिद्धू ने इशारों में सीएम कैप्‍टन अमरिंदर को उन्‍हें कैबिनेट से हटाने की चुनौती भी दे दी। कैबिनेट से उनको हटाए जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर सिद्धू ने कहा कि यह फैसला सीएम को लेना है।

बता दें कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा थ कि नवजोत सिद्धू नॉन परफाॅर्मर मंत्री हैं और स्थानीय निकाय मंत्री के रूप में उनका काम सही नहीं है। इसलिए उनका विभाग बदला जाएगा। इस बारे में मैं जल्द ही पार्टी हाईकमान से मिलूंगा। सिद्धू ने स्‍थानीय निकाय मंत्री के रूप में शहरों में कोई काम नहीं किया। यही कारण है कि शहरी क्षेत्रों में चुनाव में कांग्रेस को नुकसान हुआ। बठिंडा जैसे शहर में भी कांग्रेस हार गई, जबकि पिछले संसदीय चुनाव में यहां से पार्टी की 30 हजार की लीड थी। इसी प्रकार संगरूर, पठानकोट, गुरदासपुर व फिरोजपुर जैसे शहरों में मिली हार भी हमारे लिए चिंता का विषय है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी