लगातार मिल रही थी शिकायतें, नगर काउंलिस के चार अधिकारियों का किया तबादला

पंजाब के निकाय विभाग के आलाअधिकारियों के निर्देशानुसार जीरकपुर नगर काउंसिल में कार्यरत चार अधिकारियों के तबादले किए गए। दरअसल ये तबादले अधिकारियों के खिलाफ विभाग को मिल रही लगातार शिकायतों के बाद किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Aug 2022 08:47 PM (IST) Updated:Tue, 09 Aug 2022 08:47 PM (IST)
लगातार मिल रही थी शिकायतें, नगर काउंलिस के चार अधिकारियों का किया तबादला
लगातार मिल रही थी शिकायतें, नगर काउंलिस के चार अधिकारियों का किया तबादला

जागरण संवाददाता, जीरकपुर : पंजाब के निकाय विभाग के आलाअधिकारियों के निर्देशानुसार जीरकपुर नगर काउंसिल में कार्यरत चार अधिकारियों के तबादले किए गए। दरअसल ये तबादले अधिकारियों के खिलाफ विभाग को मिल रही लगातार शिकायतों के बाद किए हैं। इनकी जगह अभी किसी अधिकारी की तैनाती नहीं की गई, बल्कि इनका कार्यभार अन्य अधिकारियों को सौंपा है। इस मामले की पुष्टि नगर काउंसिल के ईओ रवनीत सिंह ने की है। जेई पवनदीप सिंह के पास अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे से बाई ओर स्थित बिशनपुरा, गाजीपुर, सनौली, नगला, बलटाना, ढकोली, किशनपुरा, पीरमुछल्ला आदि क्षेत्रों में सड़क निर्माण से लेकर स्ट्रीट लाइट आदि कार्यों की जिम्मेदारी थी। जबकि क्षेत्र में आने वाले नए प्रोजेक्टों को पूरा करने का जिम्मा भी जेई पवनदीप सिंह के पास ही था। बिल्डिग इंस्पेक्टर निर्दोष शर्मा के पास अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे के बाई ओर स्थित बलटाना, ढकोली, किशनपुरा, पीरमुछल्ला, सनौली, नगला, बिशनपुरा और गाजीपुर में बिल्डिग निर्माण से जुड़े कार्यों का जिम्मा था। अब इन दोनों अधिकारियों का तबादला नाभा नगर काउंसिल में कर दिया है।

2015 के बाद चीफ इंस्पेक्टर रजिदर सिंह का तबादला

नगर काउंसिल के सेनिटेशन विभाग के चीफ इंस्पेक्टर रजिदर सिंह का तबादला किया है। इनके पास 2015 के बाद से शहर में साफ सफाई का जिम्मा था और सबसे ज्यादा शिकायतें लोगों की ओर से सेनिटेशन विभाग के चीफ इंस्पेक्टर रजिदर सिंह के खिलाफ आ रही थी। चीफ इंस्पेक्टर रजिदर सिंह का तबादला सरहिद नगर काउंसिल में किया है। इसी तरह, सेनिटेशन विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर वरिदर कुमार का तबादला श्री आनंदपुर साहिब नगर काउंसिल में कर दिया है।

chat bot
आपका साथी