प्रो-कबड्डी लीग में जयपुर ¨पक पैंथर्स की फतह

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में शुक्रवार को प्रो-कबड्डी लीग का शानदार आगाज हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 12:00 AM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 12:00 AM (IST)
प्रो-कबड्डी लीग में जयपुर ¨पक पैंथर्स की फतह
प्रो-कबड्डी लीग में जयपुर ¨पक पैंथर्स की फतह

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में शुक्रवार को प्रो-कबड्डी लीग का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का पहला मैच जयपुर ¨पक पैंथर्स बनाम पुनेरी पलटन के बीच हुआ। यह मैच जयपुर ¨पक ने 36-23 से जीत लिया। मैच में परफेक्ट राइडर का खिताब दीपक निवास को मिला। डिफेंडर ऑफ द मैच और मोमेंट ऑफ द मैच का खिताब भी सुनील को मिला। जयपुर ¨पक पैंथर्स की के खिलाड़ी सुनील ने जर्सी नंबर-11 पहन रखी थी। पैंथर्स टीम ने पुनेरी पलटन को हराकर अपने सुपर लीग में पंहुचने की संभावना को बरकरार रखा है। टीम के जीतने के बाद ऑनर अभिषेक बच्चन स्टैंड से उठे और मैदान के बीच में जाकर खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। कजरारे पर थिरके अभिषेक

पहले क्वार्टर में ¨पक पैंथर्स की टीम जब 21-09 से मैच में बढ़त बनाए हुई थी, तो हाफ टाइम के दौरान गाना कजररे-कजरारे लगा, जिस पर अभिषेक बच्चन भी थिरकने लगे। लोगों ने खूब इन्जॉय कर अभिषेक का साथ दिया। 65 फीसद तक टिकट बिके

ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पहली बार प्रो-कबड्डी लीग का आयोजन किया गया था। इसमें मैच के 60 फीसद ही टिकट बिके। दोनो मैचों की टिकट तकरीबन 65 फीसद टिकट बिकी। आयोजकों की ओर से 300, 500 तथा 2500 रुपये के टिकट रखे गए थे। प्रो वॉलीबाल ऑक्शन में सबसे महंगे बिके पंजाब के रणजीत ¨सह

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : तरन तारन के लालपुर के वॉलीबाल खिलाड़ी रणजीत ¨सह की प्रो वॉलीबाल ऑक्शन ने सबसे महंगी बोली लगी। अहमदाबाद डिफेंडर ने रणजीत को 13 लाख रुपये में खरीदा है। दिल्ली में आयोजित प्रो वॉलीबाल लीग की पहली ऑक्शन में 117 इंडियन और छह विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगी।

पंजाब पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात रणजीत ¨सह ने कहा कि उन्हें पहले ही अपने चयन की उम्मीद थी, लेकिन उनके नाम पर सबसे ज्यादा बोली लगेगी इसकी उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि अब उन्हें लग रहा है कि वॉलीबाल खिलाड़ियों के भी अच्छे दिन आ रहे हैं। इससे वॉलीबाल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा, दूसरा भविष्य के वॉलीबाल के खेल में भी खिलाड़ी अपना भविष्य तलाशेंगे।

chat bot
आपका साथी