कोरोना संकट से निपटने के लिए बनाई चार कमेटियां, शामिल किए गए वरिष्‍ठ अफसर

पंजाब में कोरोना संकट के मद्देनजर सरकार ने चार कमेटियां गठित की हैं। ये कमेटियां कोरोना से पैदा हालात से निपटेंगी। इनमे वरिष्‍ठ अफसरों को शामिल किया गया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 12:33 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 04:58 PM (IST)
कोरोना संकट से निपटने के लिए बनाई चार कमेटियां, शामिल किए गए वरिष्‍ठ अफसर
कोरोना संकट से निपटने के लिए बनाई चार कमेटियां, शामिल किए गए वरिष्‍ठ अफसर

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए संकट से निपटने और प्रबंधों को सही तरीके से अमल में लाने के लिए चार कमेटियां बनाई हैं। ये कमेटियां राज्‍य में कोविड-19 के प्रबंधन के हर पहलू का ध्यान रखेंगी।

इन कमेटियों में वरिष्‍ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है। ये कमेटियों कोरोना के मद्देनजर खुद से संबंधी मामलों का समाधान करेंगी। ये कमेटियां निम्‍न हैं-

1. हेल्थ सेक्टर रिस्पॉन्स: इसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशासनिक सुधार इसके चेयरपर्सन होंगे। प्रमुख सचिव वित्त, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान, विशेष सचिव प्रशासनिक सुधार इसके मेंबर होंगे। सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व एनएचएम के एमडी इस कमेटी के कन्वीनर होंगे। डॉ. केके तलवाड़ और डॉ. राज बहादुर कमेटी के पेशेवर सलाहकार होंगे।

क्या करेगी कमेटी: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान विभागों के कर्मचारियों, सामग्री व बुनियादी ढांचे की सभी जरूरतों का मूल्यांकन व समीक्षा।

2. लॉकडाउन प्रबंधन: अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मामले व न्याय की अध्यक्षता में बनी कमेटी में डीजीपी, प्रमुख सचिव खाद्य एवं सिविल सप्लाई व ट्रांसपोर्ट इसके मैंबर होंगे। एडीजीपी कानून व व्यवस्था इसके कन्वीनर होंगे।

क्या करेगी कमेटी: सुरक्षा और कानून व्यवस्था के अमल से जुड़े सभी प्रबंधों और कफ्र्यू व लॉकडाउन के प्रभावशाली प्रबंधन के लिए जरूरी कदमों की समीक्षा करेगी।

3. मीडिया और संचार: सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के सचिव अध्यक्ष होंगे। संयुक्त विकास कमिश्नर (आइआरडी), डायरेक्टर स्वास्थ्य सेवा (स्टेट एपिडेमिओलॉजिस्ट) मेंबर होंगे। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के डायरेक्टर कन्वीनर होंगे।

क्या करेगी कमेटी: सोशल, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक समेत सभी मीडिया के लिए रा'य में कोरोना प्रबंधन व इसकी रोकथाम संबंधी जानकारी एकत्रित करेगी। प्रचार-प्रसार के लिए जरूरी प्रबंध करेगी।

4. कृषि एवं खाद्य कमेटी: अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास की अध्यक्षता में बनी कमेटी में प्रमुख सचिव खाद्य एवं सिविल सप्लाई व पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, मार्कफेड, पनसप व पनग्रेन के एमडी इसके मेंबर होंगे। सचिव मंडी बोर्ड कमेटी के कन्वीनर होंगे।

क्या करेगी कमेटी: कमेटी गेहूं, आलू, किन्नू व सब्जियों समेत फसलों की बिना किसी कठिनाई के कटाई व खरीद पर ध्यान केंद्रित करेगी। किसानों की उपज की खरीद को यकीनी बनाएगी।

-------------

संगरूर में पुलिस इमरजेंसी सर्विसिज एप शुरू, मिलेगी एंबुलेंस सेवा

लोगों को उनके घर तक इमरजेंसी डॉक्टरी व नियमित सेवाएं मुहैया करवाने के लिए पंजाब पुलिस ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक पुलिस इमरजेंसी सर्विसिज एप (पीईएसए) की शुरुआत की। इसका रा'य भर में विस्तार किया जाएगा। संगरूर जिले में एप लॉन्च होने के पहले दिन 1000 से अधिक लोगों को एप का लाभ मिला। डीजीपी दिनकर गुप्ता के अनुसार यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: पलायन रोकने काे कैप्‍टन सरकार का बड़ा फैसला- Punjab में खुलेंगी फैक्‍टरियां, कुछ शर्तें रखीं

यह भी पढें: पंजाब के चार गांवों ने किया ऐलान-कोरोना तुम न यहां आना, हुए 'सेल्फ क्वारंटाइन'

chat bot
आपका साथी