एक्साइज डिपार्टमेंट ने 7 टूर एंड ट्रैवल कंपनियों पर की रेड

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने शनिवार देर शाम शहर में 6 अलग-अलग जगहों पर कुल 7 टूर एंड ट्रैवल कंपनियों पर रेड की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 10:03 PM (IST)
एक्साइज डिपार्टमेंट ने 7 टूर एंड ट्रैवल कंपनियों पर की रेड
एक्साइज डिपार्टमेंट ने 7 टूर एंड ट्रैवल कंपनियों पर की रेड

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने शनिवार देर शाम शहर में 6 अलग-अलग जगहों पर कुल 7 टूर एंड ट्रैवल कंपनियों पर रेड की। जोकि बिना टैक्स भरे शहर से प्राइवेट बसें चला रहे थे। टैक्स चोरी कर ये टूर एंड ट्रैवल कंपनियां मोटी कमाई कर रहीं थी। दरअसल विभाग को लिखित शिकायत मिली थी कि शहर में कुछ टूर एंड ट्रैवल कंपनियां बिना टैक्स भरे कुल्लू-मनाली, दिल्ली, अमृतसर, जम्मू, कटरा, जयपुर, यूपी व अन्य जगहों के लिए प्राइवेट बसें चला रही हैं। ये प्राइवेट बसें पैसेंजर से जीएसटी समेत पूरा किराया वसूल करते थे। लेकिन विभाग को कुल बु¨कग पर 5 प्रतिशत को जो टैक्स देना होता हैं, ये टूर एंड ट्रैवल कंपनियों टैक्स (जीएसटी) की चोरी कर रही थीं। जिन कंपनियों पर एक्साइज डिपार्टमेंट ने रेड की, उनमें इंडो कैनेडियन, जमींदार ट्रैवल, कृष्णा ट्रैवल, विजय ट्रैवल, मून लाइट ट्रैवल, हैरी ट्रैवल और आहूजा ट्रैवल शामिल हैं। ट्रैवल कंपनियों से जब्त किया रिकॉर्ड

असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर आरके चौधरी ने बताया कि टूर एंड ट्रैवल कंपनियों के ऑफिस में रेड के दौरान उनके सेल्स रिकॉर्ड, बिल-वाउचर, कंप्यूटर व लैपटॉप आदि जब्त कर लिए गए हैं। असेस्मेंट के बाद टैक्स चोरी करने के जुर्म पर इन टूर एंड ट्रैवल कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। चौधरी ने बताया कि ये टूर एंड ट्रैवल कंपनियां ऑनलाइन बु¨कग कर शहर के अलग-अलग प्वाइंट्स पर गैरकानूनी ढंग से अपनी प्राइवेट बसें पार्क कर पैसेंजर को शहर में अलग-अलग जगहों से पिकअप करती थीं। इसके बाद ये प्राइवेट बसें अन्य राज्यों के लिए भेजी जाती थी। 8 टीमों ने अलग-अलग 6 जगह की रेड

आरके चौधरी ने बताया कि ये कार्रवाई एक्साइज कमिश्नर जीतेंद्र यादव की निगरानी में की गई। इसके लिए एक ईटीओ के अंडर 8 टीमें बनाई गईं थी। देर शाम करीब 7 बजे इन 8 टीमों ने सेक्टर-22, 34,35,52, कजहेड़ी और सेक्टर-43 आइएसबीटी बस स्टैंड के पास टूर एंड ट्रैवल कंपनियों की प्राइवेट बसों पर रेड की। जोकि बिना टैक्स भरे शहर से प्राइवेट बसें ऑपरेट कर रहे थे। ईटीओ रमेश चुग, संजीव मदान व अन्य अफसरों ने ये रेड की।

chat bot
आपका साथी