आढ़तियों एवं किसानों ने सरकार के खिलाफ निकाला रोष मार्च

कुराली तथा खिजराबाद अनाजमंडी में धान की लिफ्टिंग न होने के विरोध में सड़कों पर उतरे आढ़ती और किसान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 08:55 PM (IST)
आढ़तियों एवं किसानों ने सरकार के खिलाफ निकाला रोष मार्च
आढ़तियों एवं किसानों ने सरकार के खिलाफ निकाला रोष मार्च

संवाद सहयोगी, कुराली : फसलों की सरकारी खरीद शुरू होने के कुछ दिनों के भीतर ही कुराली एवं खिजराबाद स्थित अनाजमंडी में आढ़ती एवं किसान वर्ग सरकार के इंतजामों के दावों को झूठा साबित कर रहे हैं। अनाजमंडी में धान की फसल की लिफ्टिग नहीं होने सहित बारदाने को लेकर आ रही समस्याओं से परेशान आढ़तियों एवं किसानों के धैर्य का बांध बुधवार सुबह टूट गया। कुराली एवं खिजराबाद आढ़ती एसोसिएशन एवं किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बडाली रोड स्थित कच्ची अनाजमंडी से मार्केट कमेटी दफ्तर तक रोष मार्च निकाला और समस्या के समाधान के लिए मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी हरिदरपाल सिंह को मांगपत्र सौंपा।

कुराली आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष राणा हरमेश कुमार, सेक्रेटरी बिट्टू खुल्लर, संजय गोयल, दयाल चंद अग्रवाल, विशू अग्रवाल की अगुआई में कुराली तथा खिजराबाद से पहुंचे मेंबर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान राणा हरमेश कुमार, बिट्टू खुल्लर, संजय गोयल, विशु अग्रवाल आदि आढ़तियों का कहना था कि कच्ची अनाजमंडी में सरकार द्वारा समय पर सही ढंग से धान की फसल की लिफ्टिग नहीं की जा रही। हालत यह है कि जहां मंडी में फसलों का अंबार लग गया है वहीं अब कच्चे फड़ों पर और फसल रखने की भी जगह नहीं बची है। 30 से 40 हजार बोरी फसल रोजाना पहुंच रही अनाजमंडी

राणा हरमेश कुमार का कहना था कि अनाजमंडी में सरकारी खरीद शुरू होने के बाद रोजाना लगभग 30 से 40 हजार बोरी फसल अनाजमंडी में पहुंच रही है जबकि सरकारी एजेंसियों द्वारा जहां मात्र तीन से चार हजार बोरियों की लिफ्टिग की जा रही है। इससे मंडी में बोरियों के अंबार लग रहे हैं। ऐसे हालत में यदि बारिश होती है तो आढ़तियों सहित किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी को मांगपत्र के साथ दिया अल्टीमेटम

आढ़ती एसोसिएशन के मेंबर्स एवं किसानों ने मार्केट कमेटी दफ्तर के बाहर सरकार के खिलाफ रोष जताया। आढ़ती एसोसिएशन के सदस्यों ने मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी हरिदरपाल सिंह को समस्या संबंधी मांगपत्र कर समस्या का जल्द समाधान करने की अपील की। आढ़ती एसोसिएशन और किसानों ने चेतावनी भी दी कि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। सेक्रेटरी हरिदरपाल सिंह ने समस्या का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उनका कहना था कि राइस शेलर्स ओनर द्वारा मांगों के समर्थन में की गई हड़ताल की वजह से ही अनाजमंडी में फसल की लिफ्टिग की समस्या हो रही है।

chat bot
आपका साथी