प्रचार के साथ सैर : अनुपम खेर ने पत्नी के लिए प्रचार के साथ-साथ लोगों को दिए हेल्थ टिप्स

अभिनेता अनुपम खेर ने मनीमाजरावासियों के साथ योग भी किया और उन्हें शारीरिक रूप से स्वास्थ्य रहने के टिप्स भी दिए।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 02:41 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 02:55 PM (IST)
प्रचार के साथ सैर : अनुपम खेर ने पत्नी के लिए प्रचार के साथ-साथ लोगों को दिए हेल्थ टिप्स
प्रचार के साथ सैर : अनुपम खेर ने पत्नी के लिए प्रचार के साथ-साथ लोगों को दिए हेल्थ टिप्स

जेएनएन, चंडीगढ़। मनीमाजरा के शिवालिक पार्क में बृहस्पतिवार की सुबह का परिदृश्य बदला हुआ था।  अभिनेता अनुपम खेर ने मनीमाजरावासियों के साथ योग भी किया और उन्हें शारीरिक रूप से स्वास्थ्य रहने के टिप्स भी दिए। अनुपम खेर ने पार्क में सैर के साथ-साथ लोगों को जहां हेल्थ टिप्स दिए वहीं अपनी पत्नी किरण खेर के लिए वोट भी मांगे। यह चुनाव प्रचार राजनीतिक चुनाव प्रचार से पूरी तरह अलग था। जिसमें अनुपम खेर का सबसे पहले पार्क में सैर कर रहे नरवाल दपंति से सामना हुआ। जो खुद नेवी में थे और एक बेटा आर्मी और एक चंडीगढ़ पुलिस में है। नरवाल दंपति ने अनुपम खेर के साथ राजनीतिक चर्चा और देश की सुरक्षा संबंधी विषयों पर दिलचस्पी दिखाई।

इसके बाद खेर यहां मौजूद उन युवाओं के बीच पहुंचे जो पहली बार वोट डालने वाले हैं। युवाओं के बीच अनुपम ने खुद को एक रिपोर्टर की तरह पेश करते हुए न केवल उनसे वोट डालने का आधार जैसे सवाल पूछे बल्कि वीडियो भी बनाए। अनुपम खेर ने युवाओं से विदा लेने से पहले कहा कि उन्हेें अपने भविष्य और वर्तमान में हुए विकास को आधार मानकर वोट डालना चाहिए।

 दूसरों की बुराई करने की बजाए अपनी अच्छाई का करें प्रचार

इसी दौरान एक साहसी युवा ने जब अनुपम खेर से कांग्रेस प्रत्याशी पवन बंसल द्वारा उनकी पत्नी के विरूद्ध किए जा रहे प्रचार के बारे में बात करनी चाही तो अनुपम एकदम से बड़े बजुर्ग की भूमिका में आ गए और उन्होंंने युवाओं को संदेश दिया कि दूसरों की बुराई करने की बजाए अपनी अच्छाई का प्रचार करना चाहिए। जिससे बुराई करने वाले अपने आप ही समाप्त हो जाते हैं।

अनुपम के साथ सेल्फी लेकर भावुक हुई महिला

अनुपम खेर जब शिवालिक पार्क में थे जो वहां उन्हें सैर कर रही एक गर्भवती महिला मिली। अनुपम खेर ने उक्त महिला से मुलाकात करके उनके होने वाले बच्चे के सुखद भविष्य की कामना की। इस बीच अनुपम खेर ने जब महिला को कहा कि आइए आपके बच्चे के भविष्य के लिए एक सेल्फी करें तो महिला सेल्फी करवाते समय भावुक हो गई। महिला ने कहा कि वह अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करेंगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी