शिमला में कुदरती आपदा से निपटने के तरीके सीखे

जागरण संवाददाता, मोहाली : ओकरेज इटरनेशनल स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा तथा अच्छे

By Edited By: Publish:Thu, 16 Oct 2014 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 16 Oct 2014 06:21 PM (IST)
शिमला में कुदरती आपदा से निपटने के तरीके सीखे

जागरण संवाददाता, मोहाली : ओकरेज इटरनेशनल स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा तथा अच्छे खिलाड़ी बनाने के उद्देश्य से किसी भी तरह की कुदरती आपदा से निपटने तथा कुदरत के नजदीक लाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षिक टूर का आयोजन किया च्या।

इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों को शिमला के नजदीक कुदरत की गोद में नदी के किनारे टैटों में रहते हुए किसी भी तरह की कुदरती आपदा से निपटने के लिए दो-दो हाथ करते हुए न सिर्फ अपनी जिंदगी बचाने के तरीके बताए गए, बल्कि दूसरों की कीमती जिंदगिया बचाने का तरीका भी समझाया गया।

इस लिए कैंप में मिलट्री कैंप का माहौल बनाते हुए विद्यार्थियों को इस संबंधी ट्रेनिंग दी गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल प्राईजला दत्ता ने बताया कि भारत में अभी भी स्कूलों में विद्यार्थियों को इस तरह की ट्रेनिंग देने का माहौल नहीं बना है। परतु यह भी सच है कि अगर स्कूलों में बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा देने तथा अच्छा खिलाड़ी बनाने की ट्रेनिंग दी जाए तो वह हर फील्ड में सहायक होगी। इस दौरान बच्चों को टै्रकिंग, पानी के तेज बहाव से बचने के तरीके, दीवार पर चढ़ने के तरीके तथा अन्य कई तरह के मनोरजक व जरूरी तरीके सिखाए गए।

chat bot
आपका साथी