आइजी चीमा पर अपहरण का केस दिखावा

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 01:19 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 01:19 AM (IST)
आइजी चीमा पर अपहरण का केस दिखावा

जागरण संवाददाता, मोहाली

पंजाब के आइपीएस अधिकारी आइजी गौतम चीमा के खिलाफ पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। आइजी के खिलाफ जो अपहरण का मामला दर्ज किया गया है वह सिर्फ दिखावा है। मैं और मेरा परिवार मंगलवार से चीमा के खिलाफ कार्रवाई और मामला दर्ज करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठेगा। ये बात कॉलोनाइजर दविंदर सिंह की पत्नी क्रिप्सी खेहरा ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान कही।

आइपीएस गौतम चीमा, जेएंडके के निलंबित स्टेट डिफेंस अफसर अजय चौधरी के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप लगाने वाली क्रिप्सी खेहरा सोमवार को पंजाब पुलिस के खिलाफ जमकर बरसी। उसने कहा कि लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए पुलिस ने आइजी चीमा पर अपहरण का केस दर्ज किया है। प्रेस वार्ता के दौरान उसने आइपीएस गौतम चीमा के खिलाफ कुछ फोटो भी मीडिया को दिखाई। क्रिप्सी ने कहा कि तीन महीने से पुलिस सिर्फ जांच का नाटक रही है, जबकि मेरे पास पुख्ता सबूत है।

गौर हो कि गत दिनों दो करोड़ की ठगी का आरोपी सुमेध गुलाटी अस्पताल में भर्ती क्रिप्सी से मिलने आया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान यह बात सामने आई थी कि आइपीएस अधिकारी आइजी गौतम चीमा सुमेध को अपने साथ ले गए, लेकिन मीडिया में बात फैलने के बाद उसे वापस थाने भेजा गया। इस पर आइजी चीमा के खिलाफ रविवार को मोहाली पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है, लेकिन गिरफ्तार नहीं किया है।

आइपीएस अधिकारियों पर आरोप

पंजाब के आइजी गौतम चीमा और जेएंडके के निलंबित स्टेट डिफेंस अफसर अजय चौधरी ने 20 मार्च 2014 की रात मोहाली में रहने वाले कॉलोनाइजर दविंदर सिंह गिल के घर में जबरदस्ती घुसकर उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की थी। आरोपियों ने जबरन शारीरिक संबंध बनाने की भी कोशिश की। ये बयान पीड़िता ने गत दिनों मोहाली पुलिस को दर्ज कराए।

भारती इमीग्रेशन कंपनी चलाने वाली पीड़िता क्रिप्सी खेहरा के अनुसार दोनों अफसरों के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत 25 जून को दी थी, लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्रंवाई नहीं की। यह मामला हाईकोर्ट में भी है, जिसकी सुनवाई 16 सितंबर को होनी है। पुलिस के रवैए से परेशान होकर क्रिप्सी ने एक सप्ताह पूर्व जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

डीजीपी इसी सप्ताह देंगे रिपोर्ट

उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने क्रिप्सी द्वारा लगाए छेड़छाड़ के आरोपों की जांच डीजीपी विजिलेंस को सौंपी हुई है। जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को सौंपी जानी है।

chat bot
आपका साथी