यीशु मसीह के बलिदान को याद किया

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 11:14 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 11:14 PM (IST)
यीशु मसीह के बलिदान को याद किया

- गुड फ्राइडे मुक्ति दिवस पर श्रद्धालुओं

ने रखा उपवास

जासं, चंडीगढ़ : गुड फ्राइडे के पावन दिवस को मुक्ति दिवस के रूप में मनाया गया। श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर प्रभु यीशु के बलिदान को याद किया। स्वयं का बलिदान देकर दुनिया को मुक्ति दिलाने वाले मसीहा की याद में शुक्रवार को कैथोलिक चर्च सेक्टर-19 समेत विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना संभाएं की गई। कैथोलिक चर्च से दोपहर को शांति यात्रा भी निकाली गई। चंडीगढ़, पंचकूला ओर मोहाली में रह रहे ईसाई परिवारों ने मुक्ति मार्च के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह की तरह कुर्बानी और दूसरे का भला करने के लिए प्रेरित किया।

इधर, क्राइस्ट द किंग चर्च नया गांव के प्रधान लोरेंस मलिक की अगुवाई में पीजीआइ बस स्टाप के निकट छबील व लंगर लगाया गया। यीशु मसीह ने कहा अपने वैरियों से प्रेम करो और जो तुम्हें सताए उसके लिए प्रार्थना करो, क्योकि परमेश्वर ने जगत से इतना प्रेम किया कि उसने अपना इकलौता पुत्र संसार को दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे व नष्ट न हो, बल्कि वह अनन्त जीवन पाए। शोभायात्रा के रूप में निकाले मार्च में बड़ी संख्या में न सिर्फ ईसाई वर्ग, बल्कि सभी वर्गो के लोग भी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी