शराब व लाहन तस्करी के आरोप में छह नामजद, तीन गिरफ्तार

जिला पुलिस ने शराब व लाहन तस्करी के आरोप में छह लोगों को नामजद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 03:42 PM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 07:29 PM (IST)
शराब व लाहन तस्करी के आरोप में छह नामजद, तीन गिरफ्तार
शराब व लाहन तस्करी के आरोप में छह नामजद, तीन गिरफ्तार

जासं, बठिडा : जिला पुलिस ने शराब व लाहन तस्करी के आरोप में छह लोगों को नामजद किया है। इसमें तीन आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। थाना सदर बठिडा के एएसआइ जसविदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव नरूआणा में छापेमारी कर आरोपित इकबाल सिंह निवासी नरूआणा व तरसेम सिंह निवासी बीड़ तलाब बस्ती बठिडा को 180 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त लोग अवैध शराब बनाने और बेचने का काम करते है। इसी तरह थाना फूल के एएसआइ जसविदर सिंह ने गांव भाईरूपा में छापेमारी कर 230 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित जीत सिंह पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने फरार आरोपित पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इसी तरह थाना फूल के एएसआइ सुखमंदर सिंह ने गांव सिधाणा में छापेमारी कर 40 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित रूप सिंह निवासी गांव सेलबराह पहले ही फरार हो गया। पुलिस ने बरामद लाहन को अपने कब्जे में लेकर फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। वहीं थाना रामा के एएसआइ रंधावा सिंह ने गांव कणकवाल में गश्त के दौरान बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे आरोपित नवी सिंह निवासी हसू को 10 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना तलवंडी साबो के एएसआइ सुरजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव जीवन सिंह वाला में छापेमारी कर 25 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई। जबकि आरोपित हंसा सिंह पहले ही फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

chat bot
आपका साथी