'एक भारत श्रेष्ठ भारत' में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कुलपति प्रो. आरके कोहली की अगुआई में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 05:02 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 06:38 PM (IST)
'एक भारत श्रेष्ठ भारत' में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई
'एक भारत श्रेष्ठ भारत' में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई

संस, बठिडा : पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी) के तहत एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कुलपति प्रो. आरके कोहली की अगुआई में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंजाब व आंध्र प्रदेश के सांस्कृतिक और जनसांख्यिकीय पहलुओं, हमारे मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों, महात्मा गांधी , गुरु नानक देव जी और जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में छात्रों को जागरूक करना था। इस प्रतियोगिता में 95 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जुबली पद्मनाभन, डॉ. दिनेश बाबू ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और उन्हें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी। प्रतियोगिता तीन राउंड में आयोजित की गई थी। पहले दौर में कुल 48 टीमों ने हिस्सा लिया।

शीतल व इगोना की टीम ने पहला स्थान हासिल कर इस प्रतियोगिता में विजेता हासिल की। सूर्या व उदय की टीम और मनीष और अंकुर की टीम ने इस क्विज प्रतियोगिता में क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर, ऑल इंडिया रेडियो, बठिडा स्टेशन की टीम ने सीयूपीबी कैंपस से लाइव प्रसारण का आयोजन किया, जिसमें ए आई आर रेडियो एनाउंसर लवलीन और राजवीर ने विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत की और प्रतिभागियों के साथ रेडियो क्विज का संचालन किया। अंत में, सीयूपीबी ईबीएसबी क्लब के नोडल अधिकारी प्रो. तरुण अरोड़ा ने प्रतिभागियों, टीम और छात्र स्वयंसेवकों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी