राशन कार्ड रद किए जाने से नाराज लोगों का प्रदर्शन

सस्ता राशन लेने के लिए बनाए गए राशन कार्ड फूड सप्लाई विभाग ने रद कर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 12:29 AM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 06:08 AM (IST)
राशन कार्ड रद किए जाने से नाराज लोगों का प्रदर्शन
राशन कार्ड रद किए जाने से नाराज लोगों का प्रदर्शन

संसू, लहरा मोहब्बत : गांव लहरा मोहब्बत के गरीब परिवारों को उस समय धक्का लगा जब सस्ता राशन लेने के लिए बनाए गए राशन कार्ड फूड सप्लाई विभाग ने रद कर दिए। इन परिवारों ने नगर पंचायत दफ्तर में प्रदर्शन किया। 12 मार्च से गांव के डिपो होल्डर मेवा सिंह की तरफ से गांव में राशन बांटा जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि डिपो पर 1200 के करीब राशन कार्ड चल रहे थे और अब इनको कम करके 700 के करीब कर दिया गया हैं।

नगर पंचायत दफ्तर में से मिले आकड़ों मुताबिक फूड सप्लाई विभाग को मार्च 2019 दौरान 830 के करीब नये फार्म भर कर भेजे गए थे। वार्ड नंबर 1 में से 82, वार्ड नंबर 2 में से 72, वार्ड नंबर 3 में से 97, वार्ड नंबर 4 में से 92, वार्ड नंबर 5 में से 90, वार्ड नंबर 6 में से 68, वार्ड नंबर 7 में से 128, वार्ड नंबर 8 में से 96, वार्ड नंबर 9 में से 74 और वार्ड नंबर 10 में से 24 फार्म भरे गए थे। इसके अलावा ओर भी लोगों के फार्म भरे थे। फूड सप्लाई विभाग की बेवसाइट से लिए गए आकड़ों मुताबिक गांव में 2 डिपो चल रहे है। सालों से गुमशुदा हुए डिपो मालिक बलविदर सिंह के डिपो को दूसरे डिपो मालिक मेवा सिंह की ओर से चलाया जा रहा हैं। मेवा सिंह के साथ कुछ 718 कार्ड और बलविदर सिंह के साथ 136 कार्ड रजिस्टर्ड है जिनकी कुल संख्या 854 बनती हैं। परंतु बड़ी संख्या में गरीब परिवारों को डिपो मालिक की तरफ से यह कहकर वापिस भेजा जा रहा है कि कार्ड पीछे से ही बंद किए गए हैं।

जब इस बारे फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर नीरज गर्ग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो भी नये फार्म विभाग के पास जमा हुए थे उन सभी के कार्ड बनाए जा चुके हैं। वेरिफिकेशन उपरांत कार्ड को दोबारा चला दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी