सीबीएसई बोर्ड अपने विद्यार्थियों को देगा आनलाइन प्रशिक्षण

विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के लिए सीबीएसई बोर्ड ने अपने सभी स्कूलों को कार्यशाला का आयोजन करने के आदेश दिए है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 10:39 PM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 10:39 PM (IST)
सीबीएसई बोर्ड अपने विद्यार्थियों को देगा आनलाइन प्रशिक्षण
सीबीएसई बोर्ड अपने विद्यार्थियों को देगा आनलाइन प्रशिक्षण

संस, बठिडा

विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के लिए सीबीएसई बोर्ड ने अपने सभी स्कूलों को कार्यशाला का आयोजन करने के आदेश दिए हैं, ताकि विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारा जा सके। इसके तहत स्कूलों में छात्रों के लिए आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। इसमें पांचवीं व छठी, सातवीं व आठवी, नौंवी व ग्यारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थी ग्रुपों में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता वाले दिन छात्रों को निर्देशानुसार आनलाइन कार्यक्रम से जुड़ना होगा। प्रतियोगिता के दौरान छात्र आनलाइन ही रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं के नाम घोषित कर उन्हें ई-सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। इस संबंध में विश्वास पब्लिक स्कूल की मीना जसवाल ने बताया कि स्कूलों को इस आर्ट कार्यशाला और प्रतियोगिता को लेकर निर्देश मिले हैं। छात्रों व शिक्षकों को जागरूक कर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

-

हर कक्षा के विद्यार्थी को शामिल किया जाना होगा जरूरी

इस प्रतियोगिता की खास बात यह है, कि इसमें हर कक्षा के विद्यार्थी को शामिल किया जाना जरूरी होगा। प्रतियोगिता के दौरान सिर्फ प्रतिभा के आधार पर विद्यार्थियों को आकलन किया जाएगा। अगर कोई विद्यार्थी म्यूजिक, ड्रामा आदि में रूचि रखता है, तो उसमें उस तरह के विद्यार्थी की प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसके अलावा विद्यार्थियों को ऐसे कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि विद्यार्थी आगे भी इस तरीके के कार्यक्रम में भाग लेते रहे।

------

लाकडाउन में बच्चे कुछ न कुछ नया सीखे

इस समय में सभी स्कूल, कालेज कोरोना के कारण बंद हो गए हैं। इस कारण अब बच्चे दोबारा घर पर बैठकर आनलाइन पढ़ाई करेंगे। इस बार बच्चे घर में बैठकर किसी न किसी तरह अपना मन लगाई रखे इस कारण यह फैसला लिया है, कि अब विद्यार्थी को इन कार्यों में लगाया जाएगा, ताकि वह अपना मन किसी न किसी चीज में लगाए। वहीं परीक्षाओं के नतीजे आते ही विद्यार्थियों का नया सेशन शुरू हो जाएगा, फिर से विद्यार्थी आनलाइन पढ़ाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी