पहचान न होने पर शव का अंतिम संस्कार किया

संवाद सहयोगी, ब¨ठडा समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने पहचान न होने के कारण ए

By Edited By: Publish:Tue, 31 May 2016 04:23 PM (IST) Updated:Tue, 31 May 2016 04:23 PM (IST)
पहचान न होने पर शव का अंतिम संस्कार किया

संवाद सहयोगी, ब¨ठडा

समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने पहचान न होने के कारण एक शव का अंतिम संस्कार धार्मिक रिवाजों के साथ कर दिया गया। संस्था अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने बताया कि दिल्ली रेलवे फाटक के समीप गड्ढे से जानवरों द्वारा खाया गया एक युवक का शव मिला था। जानवरों द्वारा बुरी तरह नोच लेने के कारण शव की पहचान नहीं हो पाई। जीआरपी के सौदागर ¨सह ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को लावारिस घोषित करते हुए अंतिम संस्कार के लिए संस्था के हवाले कर दिया। संस्था अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी, सदस्यों गौतम शर्मा, राकेश ¨जदल, दीपक बांसल, रमन कुमार, शिवम शर्मा आदि की ओर से बांसल सीमेंट स्टोर के संचालक समाजसेवी केके बांसल के सहयोग से स्थानीय दाना मंडी स्थित रामबाग में शव का अंतिम संस्कार धार्मिक रिवाजों के साथ कर दिया व मृतक की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की।

chat bot
आपका साथी