पाकिस्तान की घटना पर प्रतिक्रिया

'यह रूह कंपा देने वाली घटना है, जिसकी हम सख्त शब्दों में निंदा करते हैं। आतंक फैलाने वालों के सीने म

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 01:01 AM (IST)
पाकिस्तान की घटना पर प्रतिक्रिया

'यह रूह कंपा देने वाली घटना है, जिसकी हम सख्त शब्दों में निंदा करते हैं। आतंक फैलाने वालों के सीने में भी दिल है, लेकिन मासूम बच्चों को मारते वक्त उनके हाथ भी नहीं कांपे। हम सभी को आतंक के खिलाफ जंग के लिए तैयार हो जाना चाहिए।'

-हरप्रीत बाबा, भारतीय कबड्डी टीम के कोच।

---------

'इस घटना के बारे में सुनकर भी यकीन नहीं हुआ। टीवी पर देखा, तो आंखों पर यकीन नहीं हुआ। किसी बच्चे को नहीं बख्शा। इन दहशतगर्दो ने पूरी इंसानियत का कत्ल कर दिया है। इसकी निंदा के लिए शब्द भी कम हैं।'

- संदीप सिंह, कप्तान, भारतीय कबड्डी टीम।

---------------

'पेशावर में आतंकवादियों द्वारा आर्मी स्कूल में 132 बच्चों का कत्लेआम अमानवीय है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय वह कम है। यह बेहद दुखद है। बच्चों को कत्ल करना इसानियत से गिरी हुई हरकत है। आतंकवादियों की इस नापाक हरकत ने दरिदों को भी शर्मिदा कर दिया है।'

शाही इमाम पंजाब, मौलाना हबीब-उर्र-रहमान सानी लुधियानवी।

chat bot
आपका साथी