किस्त के लिए दबाव बना रही कंपनियों के खिलार्फ प्रदर्शन

जागरण टीम बरनाला गांव गुरम में कर्ज की किस्तें वसूलने के लिए परेशान करने का आरोप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 04:59 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 05:10 PM (IST)
किस्त के लिए दबाव बना रही कंपनियों के खिलार्फ प्रदर्शन
किस्त के लिए दबाव बना रही कंपनियों के खिलार्फ प्रदर्शन

जागरण टीम, बरनाला : गांव गुरम में कर्ज की किस्तें वसूलने के लिए परेशान करने पर निजी फर्मो के खिलाफ महिलाओं ने रोष प्रदर्शन किया।

भारतीय किसान यूनियन उगराहां के ब्लाक नेता मान सिंह गुरम, इकाई प्रधान मेजर सिंह गुरम, सचिव कुलवीर सिंह, कोषाध्यक्ष हरविदर सिंह, कुलदीप बावा व पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह गुरम ने कहा कि लॉकडाऊन के दौरान निजी फर्मो द्वारा लोन की किस्त भरवाने के लिए महिलाओं को परेशान किए जाने पर उनका डटकर विरोध किया जाएगा। इस मौके पर पर चरनजीत कौर, बलजीत कौर, परमजीत कौर, कर्मजीत कौर, हरजीत कौर, रणजीत कौर, ऊषा रानी, बलविन्दर कौर, कर्मजीत कौर, किरनजीत कौर, रणजीत कौर, जसवीर कौर, कुलविन्दर कौर, अमरजीत कौर, दलजीत कौर, हरप्रीत कौर, हरपाल कौर आदि उपस्थित थे।

इस तरह गांव अतर सिंह वाला की महिलाओं ने विभिन्न कंपनियां द्वारा लिए लोन की किस्तें कंपनियां व सरकार के पास से लोन की किस्तें माफ करवाने के लिए भारतीय किसान यूनियन गांव इकाई के सहयोग से निजी कंपनियां के खिलाफ नारेबाजी करके रोष प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर बबली कौर, सुनीता रानी, कर्मजीत कौर, सर्बजीत कौर, संदीप कौर, अंग्रेज कौर, परमजीत कौर, रेखा रानी, मनजीत कौर, अमनदीप कौर ने निजी कंपनियां व सरकार से मांग की कि उनकी रुकी किस्तें माफ की जाएं, अगर उनकी मांगें नहीं गई, तो संघर्ष को तीव्र किया जाएगा।

इस तरह गांव ताजोके में ग्रामीण महिलाओं ने निजी कंपनियां से लिए कर्जे की किस्तें वसूल करने के लिए परेशान होने के कारण दूसरे दिन भी रोष प्रकट किया। इस अवसर पर परमजीत कौर, बलजीत कौर, वीरपाल कौर, पाल कौर, सर्बजीत कौर, हरबंस कौर, परमजीत कौर, गुरचरन कौर, सिंदर कौर, बंत कौर, अमनदीप कौर, किरनजीत कौर, गीता रानी, मनजीत कौर, वीरपाल कौर, चरनजीत कौर, बलवीर कौर, जसवीर कौर, कुलदीप कौर, बेअंत कौर, मनप्रीत कौर, कुलवीर कौर, जसप्रीत कौर, गुरमीत कौर, अमरजीत कौर, परमजीत कौर आदि उपस्थित थे।

इस तरह अंदरली अनाज मंडी में प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उस समय पर उड़ती नजर आईं जब 200 से अधिक एकत्र होकर आई महिलाअें ने निजी फाइनेंस कंपनियों, बैंक के खिलाफ रोष रैली की गई। अनाज मंडी में महिलाओं द्वारा रोष रैली की जा रही थी,जिस में शारीरिक दूरी के नियमों की पालना होता नहीं दिखाई दिया। इस अवसर पर पुलिस कर्मचारी रैली भी नजर आए, जिन्होंने महिलाओं को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करवाना जरुरी नहीं समझा।

थाना इंचार्ज नारायण सिंह ने पुलिस पार्टी सहित रैली वाली जगह पर पहुंचकर महिलाओं को शारीरिक दूरी का पाठ पढ़ाया व रैली कर रही महिलाओं ने रैली को खत्म कर बाजार में रोष मार्च किया।

chat bot
आपका साथी