कैप्टन के वादों की जलाई पंड

रोजगार की आस में बैठे बेरोजगार अध्यापकों ने लोहड़ी की अग्नि बालकर सरकार के बहानों को जलाया। अध्यापक योग्यता परीक्षा के पास बेरोजगार बीएड अध्यापक यूनियन पंजाब इकाई बरनाला द्वारा राम बाग रोड पर प्रदेश सरकार के बहानों की गठरी जलाकर लोहड़ी मनाई व सरकार खिलाफ नारेबाजी करके प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 06:30 PM (IST)
कैप्टन के वादों की जलाई पंड
कैप्टन के वादों की जलाई पंड

जागरण संवाददाता, बरनाला : रोजगार की आस में बैठे बेरोजगार अध्यापकों ने लोहड़ी की अग्नि बालकर सरकार के बहानों को जलाया। अध्यापक योग्यता परीक्षा के पास बेरोजगार बीएड अध्यापक यूनियन पंजाब इकाई बरनाला द्वारा राम बाग रोड पर प्रदेश सरकार के बहानों की गठरी जलाकर लोहड़ी मनाई व सरकार खिलाफ नारेबाजी करके प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सूबा प्रधान सुखविन्दर ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2017 के दौरान कैप्टन अमरिन्दर ¨सह ने युवकों के साथ नौकरी, रोजगार भत्ते सहित अनेकों वादे किए थे, परन्तु सरकार बनने के बाद इनको पूरा नहीं किया गया। प्रदेश में इस समय करीब 50 हजार 'अध्यापक योग्यता परीक्षा' पास बेरोजगार अध्यापक हैं, दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों में भी हजारों अध्यापकों की असामियां खाली हैं। शिक्षा मंत्री द्वारा वादा करने के बावजूद भर्ती विज्ञापन जारी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव तक भर्ती नहीं होने पर कांग्रेस पार्टी का तीव्र विरोध किया जाएगा। मौके पर प्रदेश व जिला नेता नवजीवन ¨सह, संदीप गिल, गुरप्रीत चंदन, जगजीत जग्गी, गुरमीत कौर, रमन कुमार, सुखबीर बरनाला उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी