स्कूलों, आंगनबाड़ियों व डिपुओं की चेकिग

पंजाब स्टेट फूड कमीशन की सदस्य प्रीति चावला ने मंगलवार को जिला बरनाला में स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों व सरकारी राशन डिपुओं की चेकिग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 06:48 PM (IST)
स्कूलों, आंगनबाड़ियों व डिपुओं की चेकिग
स्कूलों, आंगनबाड़ियों व डिपुओं की चेकिग

जागरण संवाददाता, बरनाला

पंजाब स्टेट फूड कमीशन की सदस्य प्रीति चावला ने मंगलवार को जिला बरनाला में स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व सरकारी राशन डिपुओं की चेकिग की। प्रीति चावला ने सरकारी स्कूल जुमला मालकान व सरकारी स्कूल सैद्दो पत्ती का दौरा किया। इन दोनों स्कूलों में विद्यार्थियों को मिड-डे-मील के अधीन दिए जाने वाले खाने की जांच की गई। दोनों स्कूलों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा की व तसल्लीबख्श कार्य मिलने पर विभागों की प्रशंसा की।

उन्होंने शहर में स्थित दो डिपो होल्डरों संधुपत्ती व रामगढि़या रोड पर स्थित डिपो की चेकिग की। डिपो होल्डर को निर्देश दिए कि वह दुकान के बाहर बोर्ड पर दुकान की लोकेशन, उसकी भंडारण समर्था आदि जानकारी लिखकर लगाएं। जिला प्रबंधकीय परिसर में जिला प्रशासन के अधिकारियों से बैठक करते चावला ने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ियों व स्कूलों में चलते मिड-डे-मील का खास ख्याल रखा जाए। उन्होंने राष्ट्रीय खुराक सुरक्षा एक्ट 2013 अधीन सभी प्रमुख स्कीमों, दो रुपये किलो गेहूं के वितरण, मिड-डे-मील स्कीम, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं व बच्चों को दूध पिलाने वाली माताओं के लिए भोजन के वितरण आदि की समीक्षा की।

इस मौके पर एडीसी (डी) परमवीर सिंह, जिला खुराक व सिविल सप्लाई कंट्रोलर मीनाक्षी, जिला शिक्षा अधिकारी सरबजीत सिंह तूर, जिला प्रोग्राम अफसर कुलविदर सिंह, सीडीपीओ रतिदर कौर, सहायक फूड सिक्योरटी अफसर प्रदीप, फूड इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी