सीडीआरो के आह्वान पर सीएए के विरोध में प्रदर्शन कल

संवाद सहयोगी बरनाला पंजाब के विभिन्न राज्यों में जम्हूरि हक के लिए संघर्ष कर रहे करीब सदस्यों की गिरफ्तारी का विरोध।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 03:14 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 03:14 PM (IST)
सीडीआरो के आह्वान पर सीएए के विरोध में प्रदर्शन कल
सीडीआरो के आह्वान पर सीएए के विरोध में प्रदर्शन कल

संवाद सहयोगी, बरनाला : पंजाब के विभिन्न राज्यों में जम्हूरि हक के लिए संघर्ष कर रहे करीब 24 विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने तालमेल संगठन, सीडीआरओ द्वारा केंद्र सरकार की तरफ से विगत दिनों जम्हूरि कारकूनों की गिरफ्तारी को केंद्र सरकार के धक्केशाही और फासीवाद फैसले के विरोध में 22 सितंबर को पंजाब कमेटी के आह्वान पर रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें संगठन दी पंजाब इकाई, जम्हूरि अधिकार सभा पंजाब के समूह सार्वजनिक जम्हूरि संगठन और इंसाफ पसंद शहर निवासियों को रोष प्रदर्शन में शामिल करने के लिए अपील की जा रही है। 22 सितंबर को सिविल अस्पताल बरनाला के पार्क में तीन बजे रैली करने के बाद शहर में वाहनों पर सवार होकर रोष मार्च किया जाएगा, जिसके बाद डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका को केंद्र सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला प्रधान गुरमेल सिंह, सचिव सोहन सिंह ने कहा कि भीमा कोरेगांव में झूठे केस में लंबे समय से नजरबंद 15 लोगों से अधिक बुद्धिजीवी, लेखकों, वकीलों व जम्हूरी कारकूनों के बाद कुछ हफ्ते पहले केंद्रीय जांच एजेंसी एनआइए ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैनी बाबू एमटी व कोलकाता यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पार्थसारथी रे, विद्वानों के सत्यनारायण और सीनियर पत्रकार कुरमा नाथ को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरवरी महीने में दिल्ली कत्लेआम की एक पार्षद व पक्षपात की जांच भी नागरिकता शोध कानून सीएए सरगम रहे संघर्षशील व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। जिसके विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर नारायण दत्त, गुरप्रीत सिंह, बलवंत सिंह, जगजीत सिंह, हेमराज, परमजीत कौर, नरेंद्र पाल सिंह, राजेंद्र पाल, मेला, कुलवंत सिंह, मनजीत राज, व गुरबख्श सिंह, अमनदीप सिंह, जरनैल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी