दिसंबर में कोरोना ने छह लोगों की ली जान

कोरोना संक्रमित 75 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से राजिंदरा अस्प्ताल पटियाल में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 04:42 PM (IST) Updated:Sun, 20 Dec 2020 07:22 AM (IST)
दिसंबर में कोरोना ने छह लोगों की ली जान
दिसंबर में कोरोना ने छह लोगों की ली जान

संवाद सहयोगी, बरनाला :

कोरोना संक्रमित 75 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से राजिंदरा अस्प्ताल पटियाला में मौत हो गई। मरीज को हाई ब्लड़ प्रेशर व शुगर की पहले से ही समस्या था। जिले मे अब तक 2260 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 2146 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि कोरोना के कारण 64 लोगों की मौत हो चुकी है। लापरवाही बरतने के कारण अब फिर बढ़ने लगा कोरोना

कोरोना का कहर अभी भी जारी है। परंतु लोगों द्वारा लापरवाही बरतने के कारण अब फिर से पैर पसारने लगा है। क्योंकि कोरोना की शुरुआत में लोगों द्वारा सरकार की चेतावनी को समझदारी से अपनाने के कारण थमने लगा था। लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने व किसान आंदोलन में नियमों का पालन न होने के कारण इंटरनेट मीडिया द्वारा भ्रमित भ्रमहित होकर लोगों ने सावधानियां अपनाना बंद कर दी। नतीजन कोरोना का कहर फिर से बढ़ते लोगों की जिंदगियां शुरू कर दी है। कोरोना ने हाई ब्लड़ प्रेशर, शुगर व अन्य बीमारियों के मरीज समेत 19 दिसंबर तक छह लोगों की जान जा चुकी है। अब तक हर 10 मरीजों के पीछे एक की मौत हो रही है। इसमें सबसे अधिक पुरानी बीमारियों व बुजुर्ग शामिल है। जांच करवाने कम आने से मरीजों का नहीं चल रहा पता : सीएमओ

सीएमओ सुखजीवन कक्कड़ ने कहा कि कोरोना को लेकर संक्रमित मरीजों की नहीं बल्कि कोरोना टेस्ट को आने वाले मरीजों की संख्या कम होने लगी है। क्योंकि लोग इंटरनेट मीडिया व लोगों की बातों में आकर कोरोना का कहर खत्म मानने लगे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। पंजाब में नाइट क‌र्फ्यू इसकी बड़ी उदाहरण है व आने वाले दिनों में देर शाम व सुबह तक जारी होने की संभावना है। लोगों को सरकार के नियमों का पालन करना चाहिए। शारीरिक दूरी, मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल जारी रखना चाहिए। दिसंबर में हुई मौतें

- 5 दिसंबर- 51 वर्षीय व्यक्ति निवासी बरनाला की राजिदर अस्पताल पटियाला में मौत हो गई, वह हाई ब्लड़ प्रेशर व शुगर का भी मरीज था।

- 8 दिसंबर- 52 वर्षीय महिला निवासी तपा की राजिदर अस्पताल पटियाला में मौत हुई। वह भी बीपी व शुगर से पीड़ित थी।

- 8 दिसंबर- 56 वर्षीय व्यक्ति निवासी धनौला की प्राईवेट अस्पताल चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। कोरोना संक्रमित मरीज को कई बीमारियां थी।

- 10 दिसंबर- 73 वर्षीय व्यक्ति निवासी बरनाला की डीएमसी लुधियाना में कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। कोरोना संक्रमित मरीज को हाई ब्लड़ प्रेशर व शुगर व अन्य बीमारियां थी।

- 15 दिसंबर- 49 वर्षीय व्यक्ति निवासी गांव गुमंटी जिला बरनाला की डीएमसी लुधियाना में कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। कोरोना संक्रमित मरीज को हाई ब्लड़ प्रेशर, शुगर व अन्य बीमारियां थी।

chat bot
आपका साथी