आज शाम तक कार्रवाई न होने पर 22 को सफाई बंद

दुकानदारों व नगर कौंसिल के कर्मचारियों में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 10:59 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 10:59 PM (IST)
आज शाम तक कार्रवाई न होने पर 22 को सफाई बंद
आज शाम तक कार्रवाई न होने पर 22 को सफाई बंद

संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला) : दुकानदारों व नगर कौंसिल के कर्मचारियों में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। 18 अक्टूबर को कब्जे हटाने के लिए जब नगर कौंसिल के कर्मचारियों ने दुकानों के आगे रखे सामान को उठाया तो दुकानदारों व कर्मचारियों में झगड़ा हो गया। इस मामले में 23 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया, जिसमें किसी को गिरफ्तार नहीं किया। इसके चलते रविवार को नगर कौंसिल के एसओ मोहम्मद सलीम ने नगर कौंसिल के स्टाफ व सफाई सेवकों के साथ प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान एसओ मोहम्मद सलीम ने बताया कि पुलिस ने अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की, जिस कारण सभी कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कौंसिल के मुलाजिमों के साथ मीटिग करके फैसला लिया कि सोमवार शाम तक जिन दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज किया है उनको गिरफ्तार नहीं किया तो 22 अक्टूबर से शहर की सफाई नहीं की जाएगी व ना ही कोई दफ्तरी कामकाज किया जाएगा और सभी कौंसिल के मुलाजिम डीएसपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगे। अगर फिर भी कोई समाधान नहीं हुआ तो वह 24 अक्टूबर से पानी व सीवरेज सप्लाई बंद कर देंगे। इस अवसर सफाई यूनियन के जिला प्रधान भोलू राम, जिला वाइस प्रधान राजू, इंचार्ज अमनदीप, नरिदर, तरसेम व मुलाजिम उपस्थित थे। उधर, एसएसपी बरनाला हरजीत सिंह ने बताया कि कुछ दुकानदार मिलने आए थे और उन्होंने बताया था कि उन पर गलत केस दर्ज किया है जिसकी जांच के लिए डीएसपी (डी) बरनाला की ड्यूटी लगाई गई है। 21 अक्टूबर शाम तक कार्रवाई हो जाएगी। वहीं डीएसपी तपा रविन्द्र सिंह ने बताया कि एसएसपी बरनाला द्वारा जांच के ड्यूटी लगाई है। अगर नगर कौंसिल के मुलाजिम जरूरी सेवाओं को रोकते हैं तो उन पर भी केस दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी