तंबाकू युक्त पदार्थ बेचने वालों को थमाए चालान

अमृतसर सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों को स्वास्थ्य विभाग ने सबक सिखाया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 11:51 PM (IST)
तंबाकू युक्त पदार्थ बेचने वालों को थमाए चालान
तंबाकू युक्त पदार्थ बेचने वालों को थमाए चालान

जागरण संवाददाता, अमृतसर

सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों को स्वास्थ्य विभाग ने सबक सिखाया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहरी क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक दुकानों पर छापामारी कर तंबाकू युक्त पदार्थ बरामद किए हैं, वहीं चालान भी काटे गए। इसके साथ ही धूम्रपान करने वालों को चेतावनी भी जारी की है।

कोटपा एक्ट के नोडल अधिकारी व जिला टीबी अधिकारी डॉ. नरेश चावला ने बताया कि उन्होंने मजीठा रोड, फतेहगढ़ चूड़ियां रोड व फोरएस चौक में छापामारी की। यहां दर्जन भर दुकानों के चालान काटे गए। गुरुनानक देव अस्पताल के समीप चलने वाली दो दुकानों को बंद करवाने का नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि लोग कोटपा एक्ट का पालन करें। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान न करें। इस अवसर पर डॉ. समीर, बलजीत ¨सह आदि भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी