¨प्रसिपल की तानाशाही के खिलाफ अध्यापकों का प्रदर्शन

बीबीके डीएवी कॉलेज की ¨प्रसिपल पु¨ष्पदर वालिया की अध्यापक विरोधी नीतियों के खिलाफ पीसीसीटीयू ने आंदोलन शुरू कर दिया है। अध्यापकों ने तीसरे व चौथे पीरियड का बहिष्कार कर ¨प्रसिपल कार्यालय के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 09:09 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 09:09 PM (IST)
¨प्रसिपल की तानाशाही के खिलाफ अध्यापकों का प्रदर्शन
¨प्रसिपल की तानाशाही के खिलाफ अध्यापकों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, अमृतसर : बीबीके डीएवी कॉलेज की ¨प्रसिपल पु¨ष्पदर वालिया की अध्यापक विरोधी नीतियों के खिलाफ पीसीसीटीयू ने आंदोलन शुरू कर दिया है। अध्यापकों ने तीसरे व चौथे पीरियड का बहिष्कार कर ¨प्रसिपल कार्यालय के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की। अध्यापकों ने ¨प्रसिपल पु¨ष्पद्र वालिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि उनकी धक्केशाही बर्दाश्त नहीं होगी। मैनेजमेंट से मांग की कि वालिया को ¨प्रसिपल के पद से जल्द हटाया जाए। अध्यापक नेता प्रो. आरके झा ने कहा कि ¨प्रसिपल वालिया की गलत नीतियों के खिलाफ अध्यापक जागरूक हो गए हैं। प्रो. मदन मोहन सचिव लोकल यूनिट ने भी ¨प्रसिपल वालिया की ¨नदा की। उन्होंने कहा कि अगर ¨प्रसिपल के खिलाफ मैनेजमेंट ने निर्धारित समय में कार्रवाई न की तो आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रो. गुरदास सेखो प्रो. रजनीश पोपी, प्रो. संजीव दत्ता, प्रो. जीएस सिद्धू, प्रो. आशु विज, प्रो. विकास भारद्वाज, प्रो. बल्ल, प्रो. रजनी खन्ना, प्रो. डेजी शर्मा ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी