पुरी और औजला को मंहगा पड़ा हलके से बाहर रैलियों में जाना

हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस के उम्मीदवार व सांसद गुरजीत सिंह औजला को रैलियों में जाना महंगा पड़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 May 2019 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 29 May 2019 11:12 PM (IST)
पुरी और औजला को मंहगा पड़ा हलके से बाहर रैलियों में जाना
पुरी और औजला को मंहगा पड़ा हलके से बाहर रैलियों में जाना

जागरण संवाददाता, अमृतसर : लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा उम्मीदवार हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस के उम्मीदवार व सांसद गुरजीत सिंह औजला को अपने हलके से बाहर अपने नेताओं की रैलियों में जाना महंगा पड़ गया। हलके से बाहर हुई रैलियों पर हुए खर्चे को इनके खातों में जोड़ा गया है। पुरी अपने नेता व प्रधानमंत्री नरिदर मोदी की होशियारपुर में और औजला अपने हलके से बाहर अपने नेता व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की जंडियाला (खडूर साहिब संसदीय क्षेत्र) और पटियाला में हुई चुनावी रैली में शामिल हुए थे।

हालांकि इन्होंने सोचा नहीं था कि वहां रैलियों में जाने से रैली के खर्च को उनके चुनावी खाते में जोड़ दिया जाएगा। मगर अमृतसर हलका के एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वरों और जिले के नोडल एक्सपेंडिचर अधिकारी विशेष सारंगल ने उक्त रैलियों में आयोजकों की संख्या मुताबिक रैलियों का खर्च कैल्कुलेट कर इनके चुनावी रजिस्टर में जोड़ दिया। हालांकि इससे उन पर कोई खास असर नहीं हुआ क्योंकि दोनों नेताओं का चुनावी खर्च चुनाव कमीशन की तरफ से निर्धारित सीमा से कहीं कम रहा है।

चुनाव खर्च में पुरी सबसे आगे, औजला दूसरे स्थान पर

जिला एक्सपेंडिचर अधिकारी-कम-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल के मुताबिक हरदीप सिंह पुरी ने जिले में सबसे ज्यादा करीब 46.5 लाख रुपये और गुरजीत सिंह औजला ने करीब 44.50 लाख रुपये खर्च किए। यह खर्चा 15 मई 2019 तक का है, जबकि मतदान और काउंटिग तक के हुए खर्च को अभी खर्चों में जोड़ा जाना है। भाजपा उम्मीदवार होशियारपुर में प्रधानमंत्री नरिदर मोदी की रैली में गए थे। इस रैली में 5 उम्मीदवार मौजूद थे तो इसका 20 फीसद खर्चा अथार्त पांचवां हिस्सा हरदीप पुरी के चुनावी खाते में जोड़ा गया। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार व अब सांसद गुरजीत सिंह औजला पटियाला और जंडियाला की रैली में गए। सारंगल ने बताया कि पटियाला की रैली का 25 फीसद अर्थात एक चौथाई व जंडियाला में हुई रैली का 50 फीसद अर्थात आधा हिस्सा उनके चुनावी खर्च में जमा किया गया है। आजाद उम्मीदवारों में ज्यादातर ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान सबसे कम अर्थात 12.5 हजार रुपये तक ही खर्च किए हैं। चुनाव कमीशन को 26 जून तक सभी उम्मीदवारों की अंतिम एक्सपेंडिचर रिपोर्ट भेजी जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी