मॉल ऑफ अमृतसर में रिटेल पार्टनर्स व स्टाफ का किया सम्मान

अमृतसर के फेवरिट रिटेल डेस्टिनेशन मॉल ऑफ अमृतसर द्वारा हैप्पीनेस के नौ वर्ष पूरे होने की खुशी में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Mar 2019 12:31 AM (IST) Updated:Sat, 09 Mar 2019 12:31 AM (IST)
मॉल ऑफ अमृतसर में रिटेल पार्टनर्स व स्टाफ का किया सम्मान
मॉल ऑफ अमृतसर में रिटेल पार्टनर्स व स्टाफ का किया सम्मान

अमृतसर (वि.) : अमृतसर के फेवरिट रिटेल डेस्टिनेशन मॉल ऑफ अमृतसर द्वारा हैप्पीनेस के नौ वर्ष पूरे होने की खुशी में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मॉल के रिटेलर्स के साथ-साथ स्टाफ सदस्यों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मॉल के सेंटर हेड कर्नल मनदीप सिंह ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत सुबह पाठ से हुई। इस अवसर पर कर्नल मनदीप सिंह ने मॉल ऑफ अमृतसर के सभी कर्मचारियों को मॉल को बुलंदियों पर पहुंचाने में उनके अथक प्रयासों के लिए उनको प्रेरणा पत्र देकर सम्मानित किया। रंगारंग कार्यक्रम के साथ मॉल के रिटेलर्स एवं उनकी टीम को परफॉर्मैस के आधार पर रिटेल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। सेंटर हेड कर्नल मनदीप सिंह ने बताया कि रिटेल एक्सीलेंस अवार्ड की प्रक्रिया 1 माह तक चली। कई मानकों पर आधारित इस प्रतियोगिता में बेस्ट स्टोर एंकर का अवार्ड शॉपर्स स्टॉप ने जीता, एफएंडबी में डोमिनो•ा, वनीला में वुडलैंड, बेस्ट स्टोर मैनेजर एंकर गुरमीत सिंह-शॉपर्स स्टॉप, अजय शर्मा अनलिमिटेड, एफएंडबी में मनप्रीत सिंह केएफसी, वनीला में रेड टेप के पवन, वहीं बेस्ट मार्केटिग सीएसआर केटेगरी में एंकर रिलायंस ट्रेंड्स, स्मैश एंटरटेनमेंट, बर्गर किग व वनीला में नायका रहे। बेस्ट स्टोर कंज्यूमर चॉइस एंकर केटेगरी में मैक्स, एफएंडबी में सबवे, वनीला में इमेजिन, एंटरटेनमेंट में सिनेपोलिस व रेस्टोरेंट में पिज्जा हट को सम्मानित किया गया। वर्षगांठ की खुशियों को शहरवासियों के साथ सांझा करते हुए प्रबंधन ने उनके असीम स्नेह एवं निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी