सिद्धू ने अपनी जेब से किसानों को 17 लाख रुपये का मुआवजा दिया

पंजाब के स्‍थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर के राजासांसी गांव के किसानों को फसल के जल जाने पर मुआवजा दिया। उन्‍होंने किसानों को अपनी ओर से 17 लाख रुपये के चेक दिए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 04 Oct 2017 01:45 PM (IST) Updated:Wed, 04 Oct 2017 01:45 PM (IST)
सिद्धू ने अपनी जेब से किसानों को 17 लाख रुपये का मुआवजा दिया
सिद्धू ने अपनी जेब से किसानों को 17 लाख रुपये का मुआवजा दिया

जेएनएन, अमृतसर। कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने राजासांसी के फसल जल जाने से परेशान किसानों को अपनी जेब से 17 लाखों रुपये की सहायता दी है। इन किसानों की 202 एकड़ क्षेत्र में लगी फसल अप्रैल में शार्ट सर्किट से आग लग जाने से जल गई थी। उस समय सिद्धू ने घोषणा की थी कि किसानों को जितनी राशि सरकार देगी उतनी ही वह अपनी जेब से देंगे।

सिद्धू ने यहां एक समाराेह में आगजनी से अपनी फसल गंवाने वाले किसानों को अपनी ओर से सहायता राशि के चेक प्रदान किए। उन्‍होंने कहा कि किसानों के प्रति वह अपनी जिम्‍मेदारी समझ कर यह राश्‍ाि दे रहे हैं। उन्‍हें उम्‍मीद है कि इससे नुकसान उठाने वाले किसानों को राहत मिलेगी। बता दें कि राजासांसी क्षेत्र में अप्रैल माह में शार्ट सर्किट से फसलों में आग लग गई थी। इससे 202 एकड़ क्षेत्र में लगी फसल जल गई थी।

मुआवजे का चेक देेने के बाद किसानों के साथ नवजाेत सिंह सिद्धू।

इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने किसानों का हालचाल लेने के दौरान उन्‍हें राहत का भरोसा दिया था। सिद्धू ने कहा था कि फसलों के नुकसान के लिए सरकार जितना मुआवजा देगी, उतनी रा‍शि वह भी अपनी ओर से किसानों को देंगे। इस वादे को सिद्धू ने बुधवार को पूरा किया।

इस अवसर पर सिद्धू ने पत्रकारों से बातचीत में अकाली दल निशाने साधे। यह पूछे जाने पर कि वह अभी तक भाजपा के बारे में कुछ क्‍यों नहीं बोलते, सिद्धू ने कहा कि भाजपा के पल्ले कुछ नहीं है। विपक्ष के तौर पर भी उसकी कोई भूमिका नहीं है। अकाली दल का जत्थेदार उनके नेताओं से तगड़ा है। ऐसे में भाजपा के बारे में क्‍या बोला जाए।

किसानों को मुआवजे का चेक देने के बाद पत्रकारों से बात करते नवजोत सिंह सिद्धू।

सिद्धू ने विक्रम मजीठिया पर जमकर कटाक्ष किए। उन्‍होंने कहा कि मजीठिया की इतनी ही काबिलियत है कि वह सुखबीर बादल का साला है। सुच्चा सिंह लंगाह प्रकरण को लेकर भी सिद्धू ने अकाली दल कटाक्ष किए। उन्होंने कहा अकाली दल अब बिजनेसमैन की पार्टी हो गई है। सुच्चा सिंह लंगाह जैसे नेता अपनी फिल्में चला कर इसकी टीआरपी बढ़ा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी