निगम के छह पार्किंग स्टैंडों की खुली फाइनेंशियल बिड

नगर निगम के पार्किंग स्टैंडों की फाइनेंशियल बिड बुधवार को खुली। पहले यह बिड 20 अक्टूबर को खुलनी थी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 07:17 PM (IST)
निगम के छह पार्किंग स्टैंडों की खुली फाइनेंशियल बिड
निगम के छह पार्किंग स्टैंडों की खुली फाइनेंशियल बिड

जासं, अमृतसर : नगर निगम के पार्किंग स्टैंडों की फाइनेंशियल बिड बुधवार को खुली। पहले यह बिड 20 अक्टूबर को खुलनी थी, पर लेटलतीफी के कारण यह टलती आ रही थी। एडीशनल कमिश्नर संदीप रिषी की अध्यक्षता में पार्किंग स्टैंडों की ई-बिड खोली गई। निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी में पास होने के बाद इस पर मंजूरी की मोहर लग जाएगी। छह पार्किंग स्टैंडों की ई-बिड में गुरु नानक भवन रिजर्व प्राइस दो लाख 51 हजार थी, जिसे मनोज कुमार ने दो लाख 73 हजार 550 रुपये लिया। इसी तरह मछली मंडी की रिजर्व 4,36, 296 थी, जो 5,32,500 तक गई। पंडित दीन दयाल उपाध्याय शॉपिग कांपलेक्स की रिजर्व प्राइस 9,73,980, जिसकी बोली 12 लाख 4 हजार गई। कोर्ट रोड पुल टैंक, कैंट साइड की रिजर्व प्राइज 8,14,380 थी, जिसकी बोली 9,61,084 तक गई। थाना सदर फायर ब्रिगेड, अमनदीप केयर वेल अस्पताल, मयूर होटल की रिजर्व प्राइस 1,69,092 थी, जो 2,53,000 तक गई।

इसी तरह कैरो मार्केट की रिजर्व प्राइस 7,44,324 थी, जो 11 लाख की ई बिड में गई। सभी ने ई-बिड छह महीने के लिए भरी है। निगम ने पार्किंग स्टैंडों को 31 मार्च 2021 तक अलाट किया जाएगा। स्टैंडों की अवधि इस समय चार महीने 25 दिन रह गयी है। ई बिड खोलते समय एस्टेट अधिकारी सुशांत भाटिया, सुपरिंटेंडेंट दलजीत सिंह व ई बिड खोलने वाला स्टाफ मौजूद था।

chat bot
आपका साथी