जस्ट सेवा सोसायटी ने रणजीत एवेन्यू में लगाए पौधे

। जस्ट सेवा सोसायटी की ओर से रणजीत एवेन्यू में 55 पौधे लगाए गए। इस मौके पर जिला कांग्रेस के उप प्रधान मानिक बजाज भी मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 12:35 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 12:35 AM (IST)
जस्ट सेवा सोसायटी ने रणजीत एवेन्यू में लगाए पौधे
जस्ट सेवा सोसायटी ने रणजीत एवेन्यू में लगाए पौधे

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

जस्ट सेवा सोसायटी की ओर से रणजीत एवेन्यू में 55 पौधे लगाए गए। इस मौके पर जिला कांग्रेस के उप प्रधान मानिक बजाज भी मौजूद थे। सोसाइटी के प्रधान हरसिमरन सिंह ने कहा कि मौसम में हो रही तबदीली को इंसान गंभीरता से नहीं देख रहा इसका आने वाले सालों में नतीजा भुगतना होगा। क्योंकि धरती के नीचे पानी का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। हर रोज करोड़ों की संख्या में पेड़ों की कटाई हो रही है जोकि हमारे लिए बहुत ही गंभीर संकेत है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। हरसिमरन ने कहा कि पेड़ छाया प्रदान करने के साथ ही धरती को भी ठंडा रखते है और बारिश लाने में भी सहायक होते है। उन्होंने शहर निवासियों से कहा कि सभी लोग पेड़ों को लगाने के लिए प्रयास करें और साथ ही पानी को भी बचाएं। इस मौके पर बार एसोसिएशन के सचिव इंद्रजीत सिंह अड़ी ने कहा कि पानी और पेड़ों को बचाने के लिए हम प्रयास जारी रखेंगे।

chat bot
आपका साथी