खाद्य पदार्थो के 20 सैंपल भरे

कोरोना काल में जहां महंगाई की दर में वृद्धि हुई है वहीं मिलावटी खाद्य वस्तुओं की बिक्री भी जोर पकड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 04:25 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 04:25 PM (IST)
खाद्य पदार्थो के 20 सैंपल भरे
खाद्य पदार्थो के 20 सैंपल भरे

जागरण संवाददाता, अमृतसर: कोरोना काल में जहां महंगाई की दर में वृद्धि हुई है, वहीं मिलावटी खाद्य वस्तुओं की बिक्री भी जोर पकड़ रही है। फूड सेफ्टी विभाग ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में दस्तक देकर खाद्य पदार्थो के 20 सैंपल भरे।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमनदीप सिंह की अगुआई वाली टीम ने विभिन्न दुकानों से बर्फी के चार सैंपल, मिल्क केक के पांच, बेसन के तीन और कोल्ड ड्रिक, पिन्नी, पतीसे, हल्दी, लाल मिर्च व पानी का एक-एक सैंपल भरा। इन सभी 20 सैंपलों को जांच के लिए लेबोरेट्री भेजा गया है। डॉ. अमनदीप सिंह के अनुसार तंदरुस्त मिशन पंजाब के तहत लोगों को स्वच्छ एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाने के लिए फूड सेफ्टी विभाग वचनबद्ध है। इन सैंपलों की रिपोर्ट यदि निगेटिव आई तो सख्त कार्रवाई भी होगी।

chat bot
आपका साथी